Russia gas station explosion: रूस के दागेस्तान क्षेत्र में शुक्रवार को एक फ्यूल स्टेशन पर विस्फोट हो गया था, जिसमें मरने वाले लोगों की संख्या 10 हो गई है, जबकि 11 अन्य लोग घायल हुए है. इसकी जानकारी देते हुए रूस के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं, घटनास्थल पर अभी भी राहत-बचाव का काम जारी है.
बता दें कि रूस के दागेस्तान क्षेत्र से जुड़े घटना पर रूसी जांच समिति ने सुरक्षा नियमों के संभावित उल्लंघन पर एक आपराधिक मामला दर्ज किया है और अब इस मामले में जांच भी शुरू कर दी गई है.
28 सितंबर को शोक दिवस की घोषणा
वहीं, दागिस्तान के अधिकारियों ने शुक्रवार के हुए इस विस्फोट में मारे गए लोगों के सम्मान में 28 सितंबर को शोक दिवस की घोषणा भी किया है. इसके अलावा, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @NatalkaKyiv के द्वारा धमाके से जुड़ा एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है. वीडियों में धुएं का गुब्बार आसमान में उठता हुआ साफ तौर पर दिखाई दे रहा है.
❗A violent EXPLOSION occurred at a gas station in Makhachkala, russia. Local russian media report about high number of casualties pic.twitter.com/YnDSqxwqBB
— Азов South (@Azovsouth) September 27, 2024
A gas station blew up in Dagestan, Russia.
No, Ukrainian drone debris had nothing to do with it (in case you're wondering). It’s the second gas station blowing up in the region in the past year.
7 people died, 11 were injured.
The local government scheduled an emergency… pic.twitter.com/Kw9nvezQb0
— Natalka (@NatalkaKyiv) September 27, 2024
दागेस्तान में बीते साल हुआ था धमाका
आपको बता दें कि रूस की राजधानी मास्को से मखचकाला लगभग 1,600 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित है. यहां फ्यूल स्टेशन में हुए विस्फोट में मरने वाले लोगों में 2 दो बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, इससे पहले भी पिछले साल अगस्त में भी दागेस्तान में एक गैस स्टेशन पर भीषण ब्लास्ट हुआ था, जिसमें करीब 35 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 115 अन्य घायल हो गए थे.
इसे भी पढें:-क्या मिट जाएगा फिलिस्तीन का अस्तित्व? UNGA में नेतन्याहू के दिखाए गए नक्शे में नहीं दिखा नामों-निशान