Russia: मास्कों में गर्मी ने तोड़ा 1917 का रिकॉर्ड, 35 डिग्री पार पहुंचा तापमान

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia heat wave: इन दिनों भारत के साथ ही रूस में भी गर्मी जमकर कहर बरपा रही है. वहीं, रूस की राजधानी मॉस्को में भीषण गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा पहुंचा है. मास्‍को में गुरूवार को रूस का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा, जिसमें साल 1917 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. हालांकि इससे पहले 3 जुलाई को 32.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था.

देश में गर्म मौसम होने के कारण पंखे, एयर कंडीशनर, आइसक्रीम और ठंडे पेय पदार्थों की मांग काफी बढ़ गई है. इसके अलावा, मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने लोगों को गर्मी से बचने की अपील की है. उन्‍होंने कहा है कि लोगों से आग्रह किया कि गर्म हवाओं से बचने के लिए सावधानी बरतें, इसके अलावा जब तापमान बहुत अधिक गर्म हो तो घर में रहें, बाहर निकलने से परहेज करें.

लोगों ने फव्वारों का लिया सहारा

मॉस्को के निवासियों को भीषण गर्मी से बचने के लिए सार्वजनिक फव्वारों का सहारा लेते हुए और पार्को में बैठे देखा गया. वहीं, गर्मी से परेशान एक 70 वर्षीय महिला मोनिरा गैलीमोवा ने कहा कि यह बहुत कठिन समय है, इससे काफी थकावट हो रही है. हमें रात को नींद भी नहीं आती, यह बहुत मुश्किल है, खासकर हमारे आयु वर्ग के लिए.

इस दिन बदलेगा मौसम का मिजाज

हालांकि जल्‍द ही मास्‍कों के निवासियों को गर्मी से राहत मिलती हुई नजर आ रही है, क्‍योंकि शुक्रवार को मौसम बदलने की संभावना है. ऐसे में कहा जा रहा है कि शुक्रवार को रूस में तूफान आ सकता है, जिससे मौसम का रूख बदला हुआ रहेगा और तानमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें:-Owls Killing Plan: केन्या में कौवों के बाद अब अमेरिका में उल्लूओं को मारने का निर्देश, बाइडेन सरकार ने क्यों दिया ऐसा आदेश?

Latest News

Chaitra Navratri 2025: दुर्गाष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, आदिशक्ति पूरी करेंगी हर मनोकामना

Chaitra Navratri 2025 Ashtami Upay: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. नवरात्रि का आठवां दिन मां जगदम्‍बा...

More Articles Like This

Exit mobile version