BRICS Summit: गुरुवार, 24 अक्टूबर को 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने कहा, उनका देश मध्य पूर्व में हो रही घटनाओं को लेकर चिंतित है. पुतिन ने कहा, हम नहीं चाहते कि संघर्ष और अधिक बढ़े. मध्य पूर्व में शांति स्थापित करने में रूस की अहम भूमिका है. यूक्रेन युद्ध (Ukraine War) को लेकर पुतिन ने कहा, सभी ब्रिक्स देश चाहते हैं कि यह संघर्ष जल्द से जल्द खत्म हो.
हम ब्रिक्स देशों के साथ मिलकर सहयोग को करेंगे और मजबूत
उन्होंने आगे कहा, हम ब्रिक्स देशों के साथ मिलकर सहयोग को और मजबूत करेंगे. रूसी राष्ट्रपति ने ब्रिक्स देशों के बीच वित्तीय सहयोग को लेकर कहा, ब्रिक्स देशों के बीच बैंकिंग संपर्क बढ़ेगा और राष्ट्रीय मुद्राओं में लेन-देन को प्राथमिकता दी जाएगी. ब्रिक्स कोई बंद समूह नहीं है. सीमाओं के पार मुद्दों पर सहयोग बढ़ाना जरूरी है.
यह भी पढ़े: भारत एक्सप्रेस के मंच पर दिग्गजों का जमावड़ा, यहां लाइव देखिए ‘काशी का कायाकल्प’ मेगा कॉन्क्लेव