उत्तर कोरिया ने रूस को दिया नया हथियार, जंग के मैदान में मचाएगा तांडव

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia-North Korea: यूक्रेन के साथ जंग में अब रूस को उत्‍तर कोरिया ने एक नया और खतरनाक हथियार दिया है. रूसी सैनिकों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें, पहली बार रूसी सैनिकों को उत्तर कोरिया के बेहद खतरनाक 240mm M1991 रॉकेट सिस्टम के साथ देखा गया है. ये वही हथियार है जो एक झटके में मैदान में तांडव मचाने में सक्षम है. इस गिफ्ट ने स्‍पष्‍ट कर दिया है कि रूस और उत्तर कोरिया की दोस्ती अब केवल कूटनीतिक नहीं, बल्कि बारूद की भाषा में भी मज़बूत होती जा रही है.

एक वीडियो ने खोली रूस की पोल

यूक्रेन के डिफेंस एक्सप्रेस पोर्टल के अनुसार, पत्रकार यूरी बुतूसोव ने 20 अप्रैल को एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रूसी सैनिक एक बड़े हैंगर में M1991 MLRS पर एंटी-ड्रोन नेट लगाते दिख रहे हैं. वीडियो में एक रूसी टेक्नीशियन कैमरे की ओर देखकर बेलगोरोड शहर को “हैलो” कहता है, जिससे साफ होता है कि यह वीडियो किसी रूसी सैन्य बेस का है.

उत्तर कोरिया से आया भारी-भरकम हथियार

यूक्रेन की डिफेंस इंटेलिजेंस के प्रमुख काइरिलो बुडानोव के अनुसार, रूस को अब तक उत्‍तर कोरिया से 120 M1991 यूनिट्स मिल चुके हैं, और इतनी ही संख्या में और मिलने की तैयारी है. ये M1991 असल में सोवियत ‘उरगन’ का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसमें 22 लॉन्च ट्यूब्स होते हैं और ये लगभग 90 किलो के हाई-एक्सप्लोसिव रॉकेट दाग सकता है.

ड्रोन अटैक से बचने की भी तैयारी जारी

वीडियो में सैनिक इस रॉकेट सिस्टम को मेटल नेट से कवर करते दिखाई दे रहे है. यह नेट यूक्रेनी ड्रोन अटैक से सुरक्षा देने के लिए लगाया जा रहा है, जो यह दिखाता है कि रूस अब केवल नए हथियार ही नहीं ला रहा, बल्कि उन्हें ‘ड्रोन वॉर’ के अनुकूल भी बना रहा है. केवल रॉकेट लॉन्चर ही नहीं, उत्तर कोरिया से रूस को भारी मात्रा में आर्टिलरी शेल्स भी मिल रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, उत्‍तर कोरिया के राजिन पोर्ट से लाखों गोले रूस के फार ईस्ट तक भेजे जा चुके हैं, जिन्हें यूक्रेन के खिलाफ सक्रिय तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :- भारत को ‘वैश्विक व्यापार के इंजन’ के रूप में देखते हैं IMF और विश्व बैंक: निर्मला सीतारमण

More Articles Like This

Exit mobile version