Russia: ‘Make In India’ पहल के मुरीद हुए पुतिन, भारत में विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने की जताई इच्छा

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India-Russia Relation:  रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ पहल के मुरीद हो गए है. उन्होंने ऐसी शानदार पहल से भारत में स्थिर हालात पैदा करने वाली नीतियों के लिए खुले मंच पर पीएम मोदी की सराहना की है. साथ ही राष्ट्रपति ने भारत में रूसी विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने की पेशकश भी की है. बुधवार को मॉस्‍को में 15वें वीटीबी निवेश मंच को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा कि आयात प्रतिस्थापन कार्यक्रम के तहत रूसी बाजार से बाहर हो चुके पश्चिमी ब्रांडों की जगह नए रूसी ब्रांडों का उदय हुआ है.

मेक इन इंडिया हमारे कार्यक्रम से मिलता-जुलता…  

पुतिन ने रूस के आयात प्रतिस्थापन कार्यक्रम को भारत की ‘मेक इन इंडिया’ नीति के समान बताते हुए कहा कि भारत का नेतृत्व अपने हितों को प्राथमिकता देने की नीति पर केंद्रित है. उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी का भी ऐसा ही एक कार्यक्रम ‘मेक इन इंडिया’ है. यह हमारे कार्यक्रम से काफी मिलता-जुलता है. रूसी राष्‍ट्रपति ने कहा कि विनिर्माण को बढ़ावा देने और विदेशी निवेश को आकर्षित करने के मकसद से शुरू की गई ‘मेक इन इंडिया’ नीति ने ग्‍लोबल इकोनॉमी में भारत की स्थिति को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है.

पीएम मोदी के देश प्रथम नीति से पुतिन प्रभावित

राष्ट्रपति पुतिन प्रधानमंत्री मोदी के देश प्रथम की नीति से बेहद प्रभावित हैं. उन्होंने कहा का आज भारत में स्थिर स्थितियां इसलिए है, क्योंकि भारतीय नेतृत्व भारत को पहले रखने की नीति पर चल रहा है. हमारा मानना ​​है कि भारत में इन्‍वेस्‍ट लाभदायक है.” व्‍लादिमीर पुतिन ने भारत में रूसी विनिर्माण इकाई लगाने की पेशकश करते हुए कहा, “हम भारत में अपने विनिर्माण परिचालन शुरू करने के लिए भी तैयार हैं. हाल ही में रॉसनेफ्ट ने भारत में 20 अरब अमेरिकी डॉलर का सबसे बड़ा निवेश किया है.” बता दें कि रॉसनेफ्ट रूसी संघ की सबसे बड़ी तेल उत्पादक कंपनी है.

ये भी पढ़ें :- Grape-4 in Delhi-NCR: दिल्ली प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई, ग्रैप-4 हटाने का दिया आदेश

 

 

Latest News

उत्तर प्रदेश के 21 उत्पादों को मिला GI टैग प्रमाण पत्र, बनारसी तबला और भरवा मिर्च भी शामिल

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक और शिल्प विरासत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र...

More Articles Like This

Exit mobile version