रूस में MBBS छात्रा की मौत, मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र से की सृष्टि के पार्थिव शरीर को भारत लाने की मांग

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Road Accident: रूस में सड़क दुर्घटना में मध्य प्रदेश की रहने वाली एमबीबीएस छात्रा कुमारी सृष्टि शर्मा की मौत हो गई. ऐसे में छात्रा के परिवार ने प्रदेश सरकार मोहन यादव से अंतिम संस्कार के लिए शव वापस लाने की अपील की है. हालांकि सीएम मोहन यादव ने भी परिवार को आश्‍वासन दिया है कि उनकी बेटी का पार्थिव शरीर वापस लाया जाएगा.

प्रदेश सरकार ने परिवार से कहा है कि कुमारी सृष्टि शर्मा के पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए वो हर संभव कोशिश करेंगे. इसी बीच एक अधिकारी ने बताया कि सीएम मोहन यादव ने राज्य गृह विभाग को केंद्र सरकार से पीड़ित परिवार की मदद करने और शव लाने के लिए अनुरोध करने कर निर्देश दिया है.

सृष्टि शर्मा का शव वापस लाने का प्रयास जारी

अधिकारी ने बताया कि विभाग ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर आवश्यक सहायता मांगी है. वहीं, सीएम माहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने एक पोस्‍ट में लिखा है कि मध्य प्रदेश सरकार ने रूस में अध्ययन कर रही कुमारी सृष्टि शर्मा के शव को भारत वापस लाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

कैसे हुई सृष्टि शर्मा की मौत?

परिवार के सदस्यों के मुताबिक, सृष्टि शर्मा कार में सवार होकर कहीं जा रही थी कि अचानक उसके गाड़ी का टायर कार से अलग हो गया, जिससे खिड़की खुल गई और छात्रा जमीन पर गिर गई. इस दौरान कार ने कार ने उसे कई मीटर तक घसीटा, जिससे उसके सिर समेत कई जगहों पर गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढें:-बाबा सिद्दकी की मौत की खबर सुन सलमान खान ने रोकी शूटिंग, सीधे पहुंचे अस्पताल; चेहरे पर दिखा गुस्सा

 

Latest News

किसी व्यक्ति को दिया जानेवाला पुरस्कार उसके कार्य का होता है सम्मान: डॉ दिनेश शर्मा

Lucknow News: उर्दू अकादमी गोमती नगर स्थित सभागार में राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ द्वारा आयोजित प्रतिभा अलंकरण समारोह में...

More Articles Like This