Russia: घटती आबादी ने परेशान पुतिन बनाने जा रहे ये खास मंत्रालय, जानिए…

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia: वर्तमान में भारत समेत दुनिया के कई देश जनसंख्‍या वृद्धि का सामना कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ देश घटती जनसंख्‍या से परेशान हैं. खासकर रूस और चीन जैसे देशों में जन्‍म दर में काफी गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में सरकारें देश की आबादी बढ़ाने के लिए कई तरह की नीतियां बना रही है. क्षेत्रफल की दृष्टि से दुनिया का सबसे बड़ा देश रूस घटती जन्‍म दर की समस्‍या का सामना कर रहा है. नौबत यहां तक आ गई है कि इसके समाधान के लिए रूस सरकार अलग मंत्रालय बनाने पर विचार कर रहा है.

खास मंत्रालय बनाने पर विचार

मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन सरकार देश में कम होती जन्म दर से निपटने के लिए ‘सेक्स मंत्रालय’ बनाने की सोच रहा है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की वफ़ादार और रूसी संसद की पारिवारिक सुरक्षा, पितृत्व, मातृत्व और बचपन समिति की अध्यक्ष, 68 वर्षीय नीना ओस्तानिना ऐसे मंत्रालय की मांग करने वाली याचिका की समीक्षा कर रही हैं.

युद्ध के बाद और कम हुई आबादी

यह पहल ऐसे वक्‍त में की गई है जब रूस के अधिकारी घटती आबादी को रोकने के पुतिन के आह्वान के लिए कई नीति बना रहे हैं, जो यूक्रेन में युद्ध के कारण और भी बदतर हो गई है. यूक्रेन और रूस के बीच लगभग तीन वर्ष से चल रहे इस जंग में दोनों देशों को बड़े पैमाने पर जनहानि हुई है.

महिलाओं से अपील

रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन की जानी मानी समर्थक डिप्टी मेयर अनास्तासिया राकोवा ने रूस के टारगेट को पूरा करने के लिए जन्म-दर बढ़ाने की आवश्‍यकता पर जोर दिया. अनास्‍तासिया राकोवा ने मिरर से कहा कि शहर में हर कोई जानता है कि एक खास परीक्षण है जो हमें एक महिला के प्रजनन स्तर, गर्भवती होने की उसकी क्षमता का पता लगाने में सहायता करता है. इसके अलावा उन्होंने महिलाओं से बच्चे पैदा करने को प्राथमिकता देने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें :- भारत में कम हेल्दी प्रोडक्ट्स बेच रहीं ये कंपनियां, ATNI रिपोर्ट में दावा

 

 

Latest News

Stock Market: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी की ओपनिंग लेवल

Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई...

More Articles Like This

Exit mobile version