पुतिन ने निभाया ट्रंप से किया वादा, सीजफायर से पहले ही रूस-यूक्रेन में कई परिवारों की लौटी खुशियां

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia-Ukraine Agreement: रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर होने से पहले ही दोनों देशों में कई परिवारों की मुस्‍कान लौट आई है. दरअसल, दोनों देशों के बीच बुधवार को कैदियों की अदला-बदली को लेकर बड़ा समझौता  हुआ, जिसके तहत रूस और यूक्रेन ने 175-175 कैदियों की अदला-बदली की. दोनों देशों के बीच तीन साल पहले शुरू हुए इस संर्घष के दौरान पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कैदियों की अदला बदली की है.

ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की ने कहा कि ‘‘हम सशस्त्र बलों, नौसेना, नेशनल गार्ड, प्रादेशिक रक्षा बलों आदि में सेवाएं देते हुए हमारी स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ने वाले सैनिकों, सार्जेंट और अधिकारियों को वापस ला रहे हैं.’’

शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

यूक्रेनी नेता ने मंगलवार को कहा कि सभी युद्धबंदियों और पकड़े गए नागरिकों को रिहा करना शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा. इसके साथ ही इससे दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली में मदद मिलेगी. जेलेंस्‍की ने कहा कि उन्होंने कई बार सभी कैदियों की अदला-बदली की मांग की थी. हालांकि यूक्रेन द्वारा कैदियों की अदला-बदली किए जाने की जानकारी ऐसे समय में दी गई है, जब अमेरिका की मध्‍यस्‍थता में अस्थायी संघर्ष विराम के बारे में बातचीत जारी है.

अपनों से मिलकर खिल उठे चेहरे

बता दें कि दोनों देशों के बीच उत्तरी सीमा के निकट यह अदला-बदली होने के कुछ ही देर बाद कई परिवार यूक्रेन के चेर्नीहीव क्षेत्र के एक अस्पताल में पहुंचे, जहां कैदियों को लाया जाना था. इसके कुछ देर बाद ही कई बसें अस्पताल परिसर में आईं और उनमें से कमजोर और थके प्रतीत होते सैनिक वाहनों से बाहर निकले, लेकिन अपने परिजनों को देख उनके चे‍हरें खिल उठे.

हालांकि इससे पहले बुधवार को रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि उसने गंभीर रूप से घायल 22 अतिरिक्त यूक्रेनी बंदियों को ‘‘सद्भावना के तौर पर’’ रिहा किया है. वहीं, यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें एक अलग वार्ता प्रक्रिया के माध्यम से वापस किया गया.

पुतिन ने निभाया ट्रंप से किया वादा

रूस-यूक्रेन के बीच कैदियों की अदला-बदली में अमेरिका की बड़ी भूमिका रही है. दरअसल, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने अस्थायी संघर्ष विराम के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत के वक्त 23 कैदियों को रिहा करने का वादा किया था. हालांकि कैदियों के संख्या में बदलाव के कारण पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई.

अदला-बदली अचानक होने वाली घटनाएं नहीं

वहीं, युद्धबंदियों के उपचार के लिए यूक्रेन के समन्वय मुख्यालय के प्रेस कार्यालय के प्रमुख पेट्रो यात्सेंको ने कहा कि कैदियों के आदान-प्रदान के लिए व्यापक तैयारी की आवश्यकता होती है. ये अदला-बदली अचानक होने वाली घटनाएं नहीं हैं. इनके लिए सावधानीपूर्वक योजना बनाने की जरूरत होती है.

इसे भी पढें:-अमेरिका के टैरिफ लगाने से पहले ही भारत ने किया बड़ा फैसला, डोनाल्ड ट्रंप को लगा झटका; जानिए क्या है पूरा मामला

More Articles Like This

Exit mobile version