Russia Ukraine War: रूस के कजान शहर पर 9/11 जैसे घातक हमला होने की खबर सामने आई है. रूसी मीडिया के मुताबिक, कजान में कई आवासीय इमारतों से यूक्रेनी ड्रोन ट्रकराए हैं, जिससे इमारतों के परखच्चे उड़ गए और उनमें भीषण आग लग गई. हालांकि इस हमले में मौतों और अन्य नुकसान की सटिक जानकारी का पता नहीं लगाया जा सका है. फिलहाल राहत बचाव दल मौके पर पहुंचे हुए है.
हालांकि इमारतों से जिस तरह से ड्रोन्स रिहायशी इमारतों से टकराए है, उससे काफी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि कई विस्फोटकों से भरे यूएवी ने कज़ान की हाईराइज इमारतों को टारगेट किया. इसके बाद उन इमारतों में भीषण आग लग गई.
हमले का वीडियों क्लिप जारी
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार सुबह हुई, जिसमें कज़ान शहर में तीन कामिकेज़ ड्रोनों ने कई आवासीय ऊंची इमारतों पर हमला किया. वहीं, कई मीडिया समूहों ने भी इस हमले का प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा शूट किए गए वीडियो क्लिप प्रकाशित किए हैं, जो हमले के क्षण और उसके परिणामों की भयावहता को दर्शा रहे हैं.
⚡️Another high-rise building in Kazan hit by UAV pic.twitter.com/1tJrdwplm1
— RT (@RT_com) December 21, 2024
प्रभावितों को इमारत से निकाले जा रहें लोग
इस हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है. वहीं, मीडिया के द्वारा दावा किया जा रहा है कि प्रभावित इमारतों से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. वहीं, इससे पहले रूसी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा था कि उसके हवाई सुरक्षा बलों ने तातारस्तान गणराज्य की राजधानी कजान शहर के ऊपर एक यूक्रेनी मानवरहित हवाई वाहन को मार गिराया है.
इसे भी पढें:-संयुक्त राष्ट्र में पहली बार मनाया गया ‘विश्व ध्यान दिवस’, श्री श्री रविशंकर ने प्रतिभागियों को किया संबोधित