यूक्रेन पर परमाणु हमला करेगा रूस? न्यूक्लियर चीफ की हत्या के बाद पुतिन ने खाई बदले की कसम, दी ये धमकी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Ukraine War:  जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है, वैसे वैसे ही रूस-यूक्रेन के बीच तनाव और भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में पिछले कुछ महीने से रूस की ओर से यूक्रेन पर परमाणु हमलें की अटकलें लगाई जा रहीं थी कि तभी रूस ने बड़ा ऐलान किया है. हालांकि उसने न्यूक्लियर हमले को लेका कुछ नहीं कहा है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि वो यूक्रेन पर कोई बड़ा हमला कर सकता है.

दरअसल, मंगलवार को मॉस्को में एक हमले में रूस के न्यूक्लियर वेपन डिविजन के प्रमुख इगोर किरिलोव और उनके सहायक की मौत हो गई, जिसके बाद रूस बौखलाया हुआ है. वहीं, मॉस्‍को में हुए इस हमले की यूक्रेन ने जिम्मेदारी ली है.

यूक्रेन को भुगतना होगा इसका खामियाजा

इगोर की हत्या के बाद ही रूसी सैन्य अधिकारियों की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के साथ ही इसका बदला लेने के लिए उच्च स्तरीय बैठकें की जा रही है. ऐसे में रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव का कहना है कि अब यूक्रेन के सैन्यबलों और राजनीतिक नेतृत्व को इसका खामियाजा भुगतना होगा. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रूस यूक्रेन पर परमाणु हमला कर सकता है.

रूस दे रहा परमाणु हमले के संकेत

वहीं, इस हमले की आशंका इसलिए भी बढ़ती हुई नजर आ रही है क्योंकि रूस ने अब मोबाइल बम शेल्टर बनाना शुरू कर दिया है, जो परमाणु विस्फोट से उत्पन्न होने वाली तरंगों और विकिरण समेत विभिन्न प्रकार के खतरों से सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं. वहीं, इमरजेंसी मिनिस्ट्री के अनुसंधान संस्थान का कहना है कि ‘KUB-M’ शेल्टर प्राकृतिक और मानव निर्मित खतरों से 48 घंटे तक सुरक्षा प्रदान कर सकता है.

ये भी पढ़ें:-अमेरिका में H-1B वीजा हासिल करना होगा आसान, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किया बड़ा ऐलान

 

Latest News

दिल्ली दंगा मामला: कड़कड़डूमा कोर्ट से उमर खालिद को मिली अंतरिम जमानत

नई दिल्लीः कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली दंगों की बड़ी साजिश से जुड़े मामले में आरोपी उमर खालिद को सात...

More Articles Like This