Russia Ukraine War: रूस एस-400 मिसाइल सिस्टम को दुनिया की सर्वेश्रेष्ट मिसाइल बताता है लेकिन उसकी पोल उस वक्त खुल गई जब रूस युक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) में युक्रेन ने उसे मार गिराया. दरअसल, हाल ही में अमेरिका की मदद से यूक्रेन ने क्रीमिया पर हमला किया था, जिसमें युक्रेन ने कई एस-400 सिस्टम को तबाह कर दिया. ऐसे में भारत को भी बड़ा झटका लगा है क्योंकि उसने भी रूस से S-400 मिसाइलें खरीदी हैं.
2 लॉन्चर, 1 रडार समेत 4 फाइटर जेट भी नष्ट
एक रिपोर्ट में कहा गया कि यूक्रेन की सेना ने 10 आर्मी टेक्टिकल मिसाइल सिस्टम रॉकेट से क्रीमिया पर हमला किया था. जिसमें रूस के एस-400 सिस्टम के 2 लॉन्चर और एक रडार समेत 4 फाइटर जेट भी इसमें नष्ट हो गए. बड़ी बात तो ये है कि रूस एस-400 सिस्टम को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ सिस्टम बताता है और भारत ने भी रूस से करीब 5 एस-400 सिस्टम खरीदे है.
फेल साबित हो रहा रूस का सिस्टम
एस-400 सिस्टम को अमेरिका के 2 टन वजनी रॉकेट सिस्टम ने काफी नुकसान पहुंचाया. दरअसल, बेलबेक और सेवास्तोपोल में रूसी वायुसेना के एयरबेस हैं. ऐसे में युक्रेन के इस हमले के बाद रूसी सेना ने एस-400 की जगह तुरंत दूसरा सिस्टम तैनात किया है.
लेकिन यह एयर डिफेंस सिस्टम भी अमेरिकी मिसाइलों के आगे फेल होता हुआ दिख रहा है. क्योंकि युक्रेन ने एक बार फिर मंगलवार को बेलबेक में एस-400 सिस्टम को तबाह कर दिया. इस हमले में यूक्रेनी सेना ने तीन तरफ से रूसी ठिकाने पर हमला किया. फिलहाल रूस के पास अभी 50 एस 400 सिस्टम बचें है जबकि रूस ने अब तक 2 एस 400 कमांड पोस्ट, 4 रडार और 16 लॉन्चर गंवा चुका है.
इसे भी पढ़ें:- जो बाइडेन ने बढ़ा दिया रूस पर प्रतिबंधों का दायरा, चीन की कंपनियों पर भी प्रहार, क्या है वजह?