Russia Ukraine War: रूस यूक्रेन युद्ध इस समय चरम पर है. दोनों ही देश एक दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं. युद्ध की शुरुआत से ही रूस यूक्रेन पर हावी रहा है, लेकिन अब पश्चिमी देशों की मदद मिलने के बाद यूक्रेन लगातार रूस में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है. वहीं, रूसी सैनिक यूक्रेनी सैनिकों को खदड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
मारे गए 360 यूक्रेनी सैनिक
दरअसल, यूक्रेनी सेना ने 6 अगस्त को सबको चौंकाते हुए रूस की पश्चिमी सीमा में घुसपैठ कर कुर्स्क प्रांत के करीब 1 हजार किलोमीटर क्षेत्र को अपने कब्जे में ले लिया था. वहीं, अब रूसी सैनिक यूक्रेन की सेना को खदड़ने की कार्रवाई कर रहे हैं. रूसी रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटे में कुर्स्क में 360 युक्रेनी सैनिक मारे गए हैं.
तीन जगहों से की घुसपैठ की कोशिश
रूसी रक्षा मंत्रालय ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि यूक्रेनियन सैनिकों ने कुर्स्क इलाके में तीन जगहों से घुसने की कोशिश की थी, लेकिन रूसी सैनिकों ने उन्हें नाकाम कर दिया. यूक्रेन की सेना को कुर्स्क में नाटो की रसद तक नहीं पहुंच पा रही है. दूसरी तरफ रूस यूक्रेन की पूर्वी सीमा पर अपनी बढ़त को लगातार बढ़ा रहा है और खारकीव से जुड़े कस्बों को एक के बाद एक सीज कर रहा है.
आक्रामक हुआ रूस
बता दें कि यूक्रेन द्वारा रूस पर किए गए ड्रोन अटैक के बाद रूस आक्रामक हो गया है. यूक्रेन के शहरों में लगातार एयर सायरन बज रहे हैं. कीव पर फिर से रूसी ड्रोन और मिसाइल हमले की आशंका जताई जा रही है. रूस सेना ने कुर्स्क में अब तक 8500 यूक्रेनी सैनिक मार गिराए हैं और वे लगातार कुर्स्क को आजाद कराने में जुटे हैं.
रूस के अंदर घुसकर हमला करना चाहता यूक्रेन
ज्ञात हो कि रूस और यूक्रेन युद्ध पिछले ढाई सालों में अपने सबसे खतरनाक मोड़ पर है. रूस पूर्वी यूक्रेन में आक्रामक रुख अपना रहा है. खारकीव में हुए इस अटैक के बाद यूक्रेन भी बदला लेने की कोशिश में लगा हुआ है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने अपने पश्चिमी सहयोगियों से चर्चा की और उनके उनके द्वारा दिए गए मिसाइल से रूस पर हमला करने की इजाजत मांगी. यूक्रेन का कहना है कि वे रूस के और अंदर घुसकर हमला करना चाहते हैं, ताकि रूस के खतरे को कम किया जा सके.
यूक्रेन के अटैक के बाद हमलावर हुआ रूस, खारकीव में की मिसाइलों की बारिश; 47 की मौत