कुर्स्क में अमेरिकी मिसाइल से हमला, रूसी गवर्नर ने यूक्रेन से बदला लेने का किया ऐलान

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia-Ukraine War: यूक्रेन की सेना ने रूस के कुर्स्‍क क्षेत्र में मिसाइल हमला किया है. इस हमले में 6 लोगों की मौत हो गई है.हमला अमेरिकी मिसाइल से किया गया है. इस हमले को लेकर क्षेत्र के कार्यवाहक गवर्नर अलेक्सांद्र खिनशतेन ने बताया कि शुक्रवार को यूक्रेनी सेना ने कुर्स्क क्षेत्र के रिल्स्क पर मिसाइल हमला किया, जिसमें एक बच्चे समेत छह लोगों की जान चली गई है. वहीं दस अन्य लोग घायल हो गए हैं. रूसी अधिकारी ने बताया कि ये हमला अमेरिका निर्मित HIMARS मिसाइलों से किया गया है.

कई इमारतों को भारी नुकसान

यूक्रेनी हमले ने शहर की कई इमारतों को भारी नुकसान पहुंचाया है. इनमें एक प्राइमरी स्कूल, एक संस्कृति घर और रिल्स्क एविएशन कॉलेज और रिसर्च क्वार्टर शामिल हैं.  हमला इतना भयंकर था कि कई अपार्टमेंट की खिड़कियां टूट गईं और कई निजी घरों के साथ ही 15 से ज्यादा वाहनों को नुकसान हुआ है.

लिया जाएगा बदला

हमले को लेकर गवर्नर खिनशतेन बदला लेने की बात कही है. गवर्नर ने कहा कि यूक्रेन की सेना के बार-बार हमलों से इमरजेंसी सर्विस का काम मुश्किल हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों को भरोसा दिलाया कि हमले के लिए जिम्मेदार लोगों से बदला लिया जाएगा. नष्ट हुए सभी बुनियादी ढांचे की मरम्मत की जाएगी. इसके साथ ही रूस की जवाबी कार्रवाई की डर बढ़ गया है.

नागरिकों को टारगेट कर ही यूक्रेनी सेना

शुक्रवार को अपने टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट किए गए एक छोटे वीडियो संदेश में खिनशतेन ने यूक्रेन पर आरोप लगाया है. उन्‍होंने कहा कि यूक्रेनी सेना जानबूझकर नागरिक सुविधाओं और सामाजिक सुविधाओं को निशाना बना रही है. हमले के बाद रूसी टेलीग्राम चैनलों और मीडिया आउटलेट्स पर तस्वीरें जारी की गई हैं, जिनमें कई जलती हुई कारें और क्षतिग्रस्त इमारतें देखी जा सकती हैं.

कुर्स्क के आसपस भी यूक्रेन के हमले

रिल्स्क यूक्रेनी सीमा से करीब 30 किमी दूर स्थित है और इसकी आबादी लगभग 15 हजार है. यूक्रेनी सैनिकों ने 6 अगस्त को कुर्स्क क्षेत्र पर हमले करने के बाद, यहां अपना कब्जा जमा लिया था. इस हमले में लगभग 35 हजार सैनिक शामिल थे. हाल के महीनों में उनके नियंत्रण वाला क्षेत्र कम हुआ है, लेकिन वे अभी भी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें :- सीरिया में आंतकियों के खिलाफ एक्शन मोड में अमेरिका, ISIS नेता यूसुफ को किया ढेर

 

Latest News

Amit Shah: जम्मू-कश्मीर दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, आज विभिन्न विकास परियोजनाओं की करेंगे समीक्षा

Amit Shah Jammu Kashmir Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर (Amit Shah Jammu Kashmir Visit) के तीन दिवसीय...

More Articles Like This

Exit mobile version