उधर दुनिया ने देखी भारत और रूस की दोस्ती, इधर अमेरिका ने कर दिया बड़ा ऐलान

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

NATO Summit: अमेरिका के वाशिंगटन में नाटो की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इस शिखर सम्मेलन में दुनिया भर के नाटो सदस्य देश के प्रतिनिधि वाशिंगटन में एकत्र हो रहे हैं. जहां एक ओर पीएम मोदी रूस की यात्रा पर थे. तो दूसरी ओर नाटो का यह सम्मेलन इस बार यूक्रेन युद्ध पर केंद्रित है. नाटो के इस शिखर सम्मेलन की शुरूआत अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने जोरदार भाषण के साथ की. इस भाषण के दौरान वह रूस के लिए काफी आक्रामक नजर आए और यूक्रेन को डिफेंड करने की बात जोर से कही.

नाटो के सम्मेलन में क्या बोले बाइडेन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को नाटो शिखर सम्मेलन की शुरुआत अपने भाषण के साथ की. उन्होंने इस दौरान कहा कि आज मैं यूक्रेन के लिए एयर डिफेंस के ऐतिहासिक डोनेशन का ऐलान कर रहा हूं. अमेरिका, जर्मनी, नीदरलैंड, रोमानिया और इटली यूक्रेन को पांच अतिरिक्त और एयर डिफेंस सिस्टम प्रदान करेंगे.

उन्होंने आगे यह भी कहा कि नाटो के सदस्य देश यूक्रेन पर रूस के आक्रमण का मुकाबला करने के लिए एयर डिफेंस के साथ साथ अच्छी मात्रा में गोला बारूद प्रदान करेंगे. इसी के साथ उन्होंने कहा कि पुतिन यूक्रेन को खत्म और नक्शे से मिटा देना चाहते हैं.

अमेरिका ने भी भारत का लोहा माना

पीएम मोदी रूस यात्रा पर पेंटागन के प्रेस सचिव मेजर जनरल पैट राइडर ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत को रणनीतिक साझेदार मानता है और हम पीएम मोदी की यात्रा पर नजर रखे हुए हैं. मैं यह भी नोट करना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में यूक्रेनी राष्ट्रपति से भी मुलाकात की और आश्वासन दिया था कि भारत यूक्रेन युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान के लिए कोशिश करना जारी रखेगा.

यह भी पढ़ें: वंदे मातरम की धुन से गूंजा वियना, ऑस्ट्रिया में पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम; चांसलर कार्ल नेहमर ने खींची सेल्फी

Latest News

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो...

More Articles Like This