रूस के खिलाफ जंग में यूक्रेन ने इस देश से मांगी मदद, और अधिक रूसी इलाकों पर कब्जा करना है मकसद

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Ukraine War: यूक्रेनी सेना लगातार रूस के भीतर आगे बढ़ती जा रही है. द्वितीय विश्‍वयुद्ध के बाद ऐसा पहली बार है जब किसी देश की सेना रूस में दाखिल हुई है. यूक्रेनी सेनाओं के प्रमुख कर्नल जनरल ओलेक्जेंडर सिरस्की के मुताबिक, उनकी सेना ने रूसी भूमि पर कब्जे का विस्तार करते हुए कु‌र्स्क में करीब 1,300 वर्ग किलोमीटर रूसी इलाका को अपने कब्जे में ले लिया है.

यूक्रेनी सेना के कब्जे में 100 रूसी भवन

यूक्रेन की ओर से की गई ताजा कार्रवाई में करीब 100 रूसी भवन उसके कब्जे में आए हैं. वहीं, अभी और रूसी इलाके पर कब्‍जा करने के लिए व यूक्रनी सेना की रक्षा के लिए राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने सहयोगी देशों से लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियारों और एयर डिफेंस सिस्टम की मांग की है. जबकि सहयोगी यूरोपीय संघ के देशों ने घोषणा किया है कि वो जल्‍द ही यूक्रेनी सैनिकों को नए हथियार चलाने और युद्ध कौशल का प्रशिक्षण शुरू करेंगे, जो संभवत: उसके पड़ोसी मित्र देश में होगा.

यूक्रेन ने की पुतिन के गिरफ्तारी की मांग

वहीं, हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मंगोलिया की यात्रा पर जाने वाले हैं. ऐसे में  यूक्रेन ने मंगोलिया से पुतिन को गिरफ्तार करने की मांग की है. उसने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने युद्ध अपराध और सैकड़ों यूक्रेनी बच्चों को गैरकानूनी तरीके से रूस ले जाने के लिए पुतिन के खिलाफ वारंट जारी किया है, इसलिए मंगोलिया को उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए.

अमेरिकी रक्षा मंत्री यूक्रेन के मदद का दिया आश्‍वासन

अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन III ने यूक्रेन का समर्थन करने के लिए देश के समर्पण की पुष्टि की. उन्‍होंने कहा कि कीव की लचीलापन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आक्रामकता और अत्याचारों पर काबू पाने में मदद करेगी. ऑस्टिन ने यूक्रेन के महत्वपूर्ण नागरिक बुनियादी ढांचे पर रूस के हमले की भी निंदा की. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को अपनी रक्षा में मदद करने के लिए महत्वपूर्ण क्षमताएं प्रदान करने में सहयोगियों और भागीदारों का नेतृत्व करना जारी रखेगा.

इसे भी पढें:-PM Modi Event: पीएम मोदी को सुनने के लिए 24 हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, US में होगा इस कार्यक्रम का आयोजन

Latest News

Sikar Crime: सीकर में बदमाश ने पुलिस पर किया हमला, दो SHO सहित 11 पुलिसकर्मी घायल

Sikar Crime: राजस्थान से चौंकाने वाली खबर आ रही है. यहां सीकर जिले के अजीतगढ़ इलाके में मंगलवार की...

More Articles Like This