Russia-Ukraine War: अब होगा महा संग्राम…, उत्तर कोरिया के तानाशाह ने बढ़ाई अमेरिका की टेंशन

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध और इजरायल-हमास जंग से दुनियाभर में मची तबाही के बीच ही कई देश ऐसे है, जो तेजी से विस्फोटक पदाथों के संग्र‍ह में जुटे हुए है. इसके सबसे सबसे आगे उत्तर कोरिया और जापान हैं. एक ओर जहां उत्तर कोरिया मिसाइलों का जखीरा बढ़ा रहा है, वहीं दूसरी ओर जापान अमेरिका के साथ मिलकर तेजी से इंटरसेप्टर मिसाइलों का निर्माण कर रहा है, जो कि रूस-यूक्रेन युद्ध में और बड़े महा संग्राम होने के संकेत दे रहे है.

एक रिपोर्ट के अनुसार, नार्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने साउथ कोरिया की सीमा पर 250 परमाणु सक्षम मिसाइलों को तैनात करने का निर्देश दिया है. इन मिसाइलों को बकायदा उत्तर कोरियाई पीपुल्स आर्मी को सौंप दिया गया है.

अमेरिका को आंख दिखा रहा नॉर्थ कोरिया

दरअसल, उत्‍तर कोरिया के तानाशाह के मुताबिक इन मिसाइलों को तैयार किया जा रहा है. ऐसे में यदि इन मिसाइलों से हमले होते है, जो अमेरिका के लिए भी समस्‍या हो सकती है. हालांकि नार्थ कोरिया का कहना है कि अमेरिका न्यूक्लियर बेस्ड मिलिट्री ब्लॉक बना रहा है, जिससे मजबूर होकर उत्‍तर कोरिया साउथ कोरिया में इन मिसाइलों को तैनात किया है. किम जोंग का यह बयान उस वक्‍त सामने आया, जब अमेरिका और साउथ कोरिया के बीच वार्षिक सैन्य अभ्यास होना है.

अमेरिका-साउथ कोरिया मिलकर कर सकते है हमला

रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया के इस फैसले का मकसद अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करना और सैन्य अभ्यास का जवाब देना है. उसका मानना है कि अमेरिका और साउथ कोरिया के साथ मिलकर हमला करने की तैयारी कर रहा है. इसलिए दोनों देश युद्धाभ्यास कर रहे हैं और उत्तर कोरिया इन दोनों के बीच होने वाले सैन्य अभ्यास का विरोध करता रहा है.

यह भी पढ़ें:-USA: हमें तैयार रहना होगा…, इस हफ्ते इजरायल पर हमला कर सकता है ईरान, अमेरिका ने दी चेतावनी

 

More Articles Like This

Exit mobile version