यूक्रेन के खिलाफ जंग में रूस की मदद के लिए किम जोंग ने भेजें हजारों सैनिक, दक्षिण कोरिया का दावा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच दो वर्ष से भी अधिक समय से युद्ध जारी है. इसमें एक ओर जहां यूक्रेन को अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्‍ट्रेलिया जैसे देशों का समर्थन है, वहीं, दूसरी ओर अब रूस को भी बड़ी मदद मिल गई है. दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसियों का दावा है कि उत्तर कोरियाई ने यूक्रेन से जंग में रूस की मदद के लिए हजारों की संख्या में सैनिकों को भेजा है.

बता दें कि अभी हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और किम जोंग की मुलाकात हुई थी. उस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई बड़े समझौते किए थे. वहीं, यूक्रेन से जंग में रूस की मदद के लिए उत्तर कोरिया ने 12,000 सैनिकों के भेजने की जानकारी शुक्रवार को दक्षिण कोरियाई खुफिया एजेंसियों ने दी. हालांकि इस खबर को लेकर राष्ट्रीय खुफिया सेवा (NIS)ने कोई पुष्टि नहीं की है.

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने की बैठक

हालांकि उत्तर कोरिया की तरफ से रूस की मदद के लिए सेना भेजे जाने के मामले को लेकर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने आपातकालीन बैठक की है. इस दौरान राष्ट्रपति यून सूक येओल के ऑफिस ने बताया है कि राष्ट्रपति ने आपातकालीन बैठक की अध्यक्षता की है.

ऑस्ट्रेलिया यूक्रेन को देगा टैंक

बता दें कि इसी हफ्ते रूस के खिलाफ जंग में ऑस्ट्रेलिया ने अपने 49 पुराने एम1ए1 अब्राम्स टैंक यूक्रेन को देने की घोषणा की है. ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस ने बताया है कि कुछ महीने पहले ही यूक्रेन ने उसे ये टैंक दिए जाने का अनुरोध किया था, जिसे अब जाकर ऑस्ट्रेलिया ने स्‍वीकार कर लिया है.

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया सरकार यूक्रेन को अपने ज्‍यादातर अमेरिका निर्मित एम1ए1 टैंक दे रही है, जिनकी कीमत 24 करोड़ 50 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (16 करोड़ 30 लाख अमेरिकी डॉलर) बताई जा रही है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया में इनका स्थान 75 अगली पीढ़ी के एम1एक2 टैंकों का बेड़ा लेगा.

इसे भी पढें:-अमेरिका ने दो चीनी कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध, किलर ड्रोन के इंजन-पुर्जे रूस को देने का आरोप

 

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This