शांति समझौते को समर्थन नहीं मिला तो पीछे हट जाएगा अमेरिका… रूस-यूक्रेन युद्ध पर राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा बयान

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US President Trump on Russia-Ukraine War: बीते तीन सालों से रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप दोनों देशों के बीच शांति समझौता कराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इनका कोई परिणाम सामने नहीं आ रहा है. ऐसे में खबर आ रही है कि राष्‍ट्रपति ट्रंप शांति समझौता कराने की अपनी कोशिश से पीछे हट सकते हैं. दरअसल, राष्‍ट्रपति ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध विराम वार्ता में देरी होने पर हताशा व्‍यक्‍त की है. उन्होंने कहा है कि रूस-यूक्रेन में से कोई भी देश युद्ध विराम का समर्थन नहीं कर रहा है. इसलिए इसका नतीजा अभी तक नहीं निकल सका है.

कोई भी शांति समझौते का नहीं कर रहा सपोर्ट

शुक्रवार को राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच वार्ता अब ऐसे स्तर पर पहुंच चुकी है, जिसमें कुछ निष्कर्ष निकलना चाहिए, लेकिन दोनों देशों में से कोई भी देश उनके (ट्रंप) शांति विराम समझौते के प्रयासों का समर्थन नहीं कर रहा है. डोनाल्‍ड ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शुक्रवार को चेतावनी दिया था. रुबियो ने कहा था कि आगामी दिनों में अगर रूस और यूक्रेन के बीच वार्ता में कोई प्रगति नहीं हुई तो अमेरिका दोनों देशों के बीच शांति समझौता कराने के प्रयासों को छोड़कर आगे बढ़ सकता है, क्योंकि कई महीने तक प्रयास करने के बाद भी अब तक कोई समाधान नहीं निकला है.

ट्रंप ने कहा- युद्ध विराम पर आगे नहीं बढ़ना मूर्खता

व्‍हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर किसी कारण से दोनों में से कोई एक पक्ष इसे बहुत कठिन बना देता है तो हम कह देंगे कि आप मूर्ख हैं और फिर हम इसे छोड़ देंगे.’’ राष्‍ट्रपति ट्रंप से जब यह पूछा गया कि क्‍या रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन वार्ता में देरी कर रहे हैं, उन्‍होंने जवाब देते हुए कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ऐसा नहीं है. मगर दोनों पक्षों की ओर से शांति विराम समझौते का समर्थन नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें :- कांगो में दर्दनाक नाव हादसा, 143 लोगों की मौत, अन्य की तलाश जारी

 

 

Latest News

Delhi: छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास बदमाशों ने कार पर बरसाई गोलियां, व्यक्ति घायल

Delhi: दिल्ली से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां आज दोपहर मेहरौली-गुरुग्राम रोड पर छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास...

More Articles Like This

Exit mobile version