Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग पिछले 2 सालों से अधिक समय से जारी है. दोनों देश एक दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं. इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जो जेलेंस्की की टेंशन बढ़ा सकती है.
दरअसल, रूस के राष्ट्रपति पुतिन एक बार फिर अपनी आर्मी की ताकत बढ़ाने जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार उन्होंने रूसी सैनिकों की संख्या बढ़ाने का आदेश दिया है. खबर है कि रूस अपनी सेना में 1.80 लाख सैनिकों की भर्ती की तैयारी की योजना बना रहा है.
अगर ऐसा होता है तो आर्मी में सक्रिय जवानों की संख्या 15 लाख हो जाएगी. सेना में 180000 सैनिक बढ़ाए जाने के बाद 15 लाख एक्टिव सैनिकों की ताकत के साथ रूस की सेना चीन के बाद दूसरी सबसे बड़ी सेना होगी. यह तीसरा मौका है जब रूस के राष्ट्रपति ने सेना का आकार बढ़ाने का काम किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन सैनिकों की संख्या के बढ़ने के बाद रूस में कुल सैन्कर्मियों की संख्या करीब 24 लाख हो जाएगी. पुतिन ने रूसी सशस्त्र बलों की कुल संख्या को 23 लाख 80 हजार करने का आदेश दिया है.
बढ़ेगी यूक्रेन की टेंशन
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के दौरान रूस के राष्ट्रपति का यह फैसला यूक्रेन के साथ नाटो देश के लिए किसी हैरानी से कम नहीं है. रूस द्वारा की जाने वाली सैनिकों की भर्ती में चयनित जवान दिसंबर से युद्ध के मैदान में जाएंगे. एक्टिव सैनिकों के मामले में रूस से आगे अब केवल चीन ही है. रूस ने सैनिकों के मामलों में अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है. भारत के पास करीब 14 लाख एक्टिव सैन्य जवान हैं.
बता दें कि यह तीसरी बार है जब पुतिन अपनी सेना का विस्तार कर रहे हैं. पुतिन का यह नया आदेश जेलेंस्की के लिए बड़े टेंशन से कम नहीं है. रूस को अमेरिका समेत नाटो देश अलग-थलग करने और पुतिन को तोड़ने में लगे हैं. हालांकि, पुतिन झुकने की बजाए अपनी सेना को बढ़ा रहे हैं.