Russia Ukraine: रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बातचीत करने को तैयार हो गए हैं. हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि पुतिन के तैयार होने का मतलब यह नहीं है कि मॉस्को अपनी पूर्व मांगों को बदलने का इच्छुक है. इस बात की जानकारी रूस के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने दी है.
दिमित्री पेसकोव ने यह टिप्पणी उस वक्त की जब उनसे सवाल किया गया कि क्या निर्वाचित रिपब्लिकन राष्ट्रपति से बात करने की पुतिन की इच्छा रूस की उन मांगों को बदलने की इच्छा को दर्शाती है, जो वह अब तक करता आ रहा है? इस पर पेसकोव ने जवाब दिया कि राष्ट्रपति पुतिन ने कभी नहीं कहा कि विशेष सैन्य अभियान के लक्ष्य बदल रहे हैं. हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा है कि वे वही रहेंगे. यह सबकुछ हमारे देश के सुरक्षा हितों और वहां रहने वाले रूसी लोगों के सुरक्षा हितों से संबंधित है. इसलिए यहां किसी बदलाव की कोई बात नही हुई है.
रूस के आगे झुकना मतलब आत्मसमर्पण करना
उन्होंने बताया कि पुतिन ने 14 जून को युद्ध की समाप्ति के लिए कुछ शर्तें तय कीं थी. जिसमें पहला-यूक्रेन को अपनी नाटो महत्वाकांक्षाओं को छोड़ना होगा साथ ही रूस की ओर से दावा किए गए चार क्षेत्रों के सभी क्षेत्रों से अपने सभी सैनिकों को वापस लेना होगा. लेकिन यूक्रेन रूस की इन शर्तो को खारिज कर चुका है और कहा है कि ऐसा करना मास्कों के सामने आत्मसमर्पण करने जैसा है.
यूक्रेन ने रूस के सामने रखी “विजय योजना”
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने रूस पर एक “विजय योजना” सामने रखी है, यूक्रेन के इस योजना में पश्चिम से अतिरिक्त सैन्य समर्थन का अनुरोध शामिल है. लेकिन अपने ट्रम्प ने अपने चुनावी अभियान के दौरान ही कीव के लिए अमेरिकी सैन्य और वित्तीय सहायता के पैमाने की आलोचना की थी.
पुतिन ने की ट्रंप के साहस की प्रशंसा
उन्होंने कहा था कि वो सत्ता में आने के कुछ घंटों के बाद ही युद्ध समाप्त कर सकते हैं. वही, हाल ही में अमेरिका में हुए चुनाव में ट्रंप की जीत को लेकर पुतिन ने बधाई दी. साथ चुनाव प्रचार के दौरान उनपर हुए हमले के दौरान उनके साहस की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि मॉस्को ट्रंप के साथ बातचीत के लिए तैयार है. ट्रंप ने युद्ध समाप्त करने की कोशिश के बारे में जो टिप्पणियाँ की थीं, वे ध्यान देने योग्य थीं.
इसे भी पढें:-कतर से हमास नेताओं को बड़ा झटका! देश छोड़ने का मिला अल्टीमेटम, जानिए क्या है मामला