Russia Ukraine War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को खत्म कराना चाहते हैं. वह कई मौकों पर इसे लेकर बयान भी दे चुके हैं. यह रणनीति ट्रंप के चुनावी कैपेंन का हिस्सा भी रही. हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वो जल्द ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात करेंगे. इस बीच खबर सामने आई है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत करने के लिए तैयार हो गए हैं.
‘तैयार हैं जेलेंस्की‘
बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया था कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की तैयार हैं, रूसी राष्ट्रपति पुतिन को यूक्रेन के साथ समझौता करना चाहिए. उन्होंने पुतिन को यूक्रेन में ‘बेवकूफी भरी जंग’ खत्म करने या फिर ऊंचे शुल्क और प्रतिबंधों का सामना करने की चेतावनी भी दी थी. अपने वादे के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए एक्शन मोड में आ गए हैं. इसके लिए उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भी तत्काल वार्ता करने के लिए कहा है.
‘रूस को करना चाहिए समझौता‘
गुरुवार को ‘ओवल ऑफिस’ में पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि राष्ट्रपति पुतिन को समझौता करना चाहिए. उन्होंने कहा था कि हो सकता है वो (पुतिन) समझौता करना चाहते हों. मुझे लगता है, मैंने जो सुना है, उसके मुताबिक पुतिन मुझसे मिलना चाहेंगे और हम जल्द से जल्द मिलेंगे. मैं तुरंत मिलूंगा. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हर दिन हम उन सैनिकों से नहीं मिलते जो जंग के मैदान में मारे जा रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि ये जंग द्वितीय विश्व युद्ध के बाद के सबसे घातक संघर्षों में से एक है.
ये भी पढ़ें :- UNSC की आतंकवाद रोधी समिति ने दिल्ली घोषणापत्र में की गईं प्रतिबद्धताओं पर आगे बढ़ने को लेकर जताई सहमति