Russia के खिलाफ जंग में अब यूक्रेन की मदद करेगा ये देश, बड़ी सैन्य सहायता देने का किया ऐलान

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन बीच जंग तीन साल से भी अधिक समय से जारी है. ऐसे में अब इस युद्ध में यूक्रेन को ब्रिटेन के नेतृत्व में 580 मिलियन डॉलर की नई सैन्य सहायता मिलने वाली है. दरअसल, ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उनका देश इस साल यूक्रेन के लिए अपने 4.5 बिलियन पाउंड के सैन्य सहायता पैकेज से 350 मिलियन पाउंड की राशि प्रदान करेगा, जिसका इस्‍तेमाल वाहनों और उपकरणों के साथ-साथ रडार प्रणालियों की मरम्मत और रखरखाव के काम के लिए किया जाएगा.

यूक्रेन की स्थिति को मजबूत करने का प्रयास

मंत्रालय ने कहा कि यूरोपीय सहयोगी रूस के साथ किसी भी शांति समझौते से पहले यूक्रेन की स्थिति को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं, ब्रिटेन की ओर से इस मदद की घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब हाल ही में ब्रिटिश रक्षा मंत्री जॉन हीली अपने जर्मन समकक्ष बोरिस पिस्टोरियस के साथ ब्रुसेल्स में यूक्रेन रक्षा संपर्क समूह की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. बता दें कि इस समूह में नाटो और यूक्रेन का समर्थन करने वाले अन्य देश भी शामिल हैं.

यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा रूस

हालांकि अभी रूस-यूक्रेन जंग थमने की कोई उम्‍मीद नजर नहीं आ रहा है, बल्कि रूस ने तो और यूक्रेन पर हमलों को तेज कर दिया है. अभी हाल ही में उसने यूक्रेन की राजधानी कीव पर घातक हमले किए थे. वहीं, इससे पहले रूस ने यूक्रेनी शहर क्रीवी रीह पर बमबारी की थी.

नए आक्रमण शुरू कर सकता है रूस  

बता दें कि, रूस द्वारा लगातार किए जा रहे हमलों को लेकर यूक्रेन सरकार के अधिकारियों का कहना है कि रूसी सेनाएं कीव पर दबाव बढ़ाने के साथ-साथ युद्ध विराम वार्ता में क्रेमलिन की स्थिति को मजबूत करना चाहती हैं. अपने इस मकसद को अंजाम देने के लिए रूस आने वाले दिनों में यूक्रेन को टारगेट कर नया सैन्य आक्रमण शुरू करने की तैयारी में है.

इसे भी पढ़ें:-PM Modi ने काशी को दी करोड़ों की सौगात, बोले- ‘बनारस के विकास ने पकड़ी एक नई गति…’

More Articles Like This

Exit mobile version