Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में रूस का आक्रामक रूख देखने को मिल रहा है. रूस लगातार यूक्रेन में बमबारी कर रहा है. इसी बीच रूस ने यूक्रेन के दो सबसे बड़े शहरों खार्किव और कीव पर ताबड़तोड़ बम बरसाए हैं. रूसी हमले में चार लोगों की जान चली गई है, जबकि चार अन्य घायल हैं. मंगलवार को यूक्रेन की अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.
सबसे बड़े शहरों पर रूस ने बरसाए बम
यूक्रेन के मेयर इहोर तेरेखोव ने अपने टेलीग्राम मैसेजिंग चैनल पर कहा कि मंगलवार आधी रात के बाद रूस की ओर से की गई बमबारी में खार्किव में 4 लोग मारे गए है. हमले में शहर के सबसे प्रसिद्ध स्थलों में से एक डेरजप्रोम इमारत का अधिकांश हिस्सा बर्बाद हो गया है, जो 1920 के दशक की है.
At least four people were killed and another four injured in Russia's multi-wave overnight attacks on Ukraine's two largest cities of Kharkiv and Kyiv, Ukrainian officials saidhttps://t.co/d83i3GZiL9
— Reuters (@Reuters) October 29, 2024
लगातार हमले कर रहा है रूस
इससे पहले रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर शनिवार रात को ड्रोन हमला किया था. इस हमले में 15 साल की एक लड़की की जान चली गई. इतना ही नहीं रूस ने यूक्रेन के मध्य क्षेत्र में भी मिसाइल हमले किए थे, जिनमें पांच लोग मारे गए, और करीब 21 लोग घायल हुए थे. बता दें कि हाल ही में रूसी सेना ने पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र में अहम बढ़त बनाते हुए यूक्रेन के दो गांवों को अपने नियंत्रण में कर लिया था. रूस और यूक्रेन के बीच जंग के थमने के आसार नजर नहीं आ रहे है. हाल के दिनों में रूस ने यूक्रेन पर हमलों की तीव्रता में वृद्धि किया है.
ये भी पढ़ें :- UN की एजेंसी के खिलाफ इजरायल का सख्त कानून, गाजा के लोगों की बढ़ेगी मुश्किलें