Russia-Ukraine War: यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस ने बड़ा हवाई हमला किया है. हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है. रूस ने यह हमला यूकेन को अमेरिकी खुफिया सूचनाएं मिलनी बंद होने के बाद किया है. यूक्रेन के संकटग्रस्ट डोनेट्स्क क्षेत्र के एक शहर पर हमला किया गया. इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं.
आपको बता दें कि यूक्रेन के साथ सैटेलाइट तस्वीरें साझा करना बंद करने के अमेरिका के फैसले के बाद रूस ने सिलसिलेवार हवाई हमले किए हैं. रूसी सेना ने शुक्रवार देर रात कई हमले किए थे. इन हमलों में 30 लोगों के घायल होने की खबर है. इस हमले में डोब्रोपिल्या शहर में आठ अपार्टमेंट ब्लॉक क्षतिग्रस्त हो गए, जो उस मोर्चे के करीब है जहां रूसी सैनिक लगातार आगे बढ़ रहे हैं.
यूक्रेन में घोषित हुआ शोक दिवस
यूक्रेनी राज्य आपातकालीन सेवा ने कहा कि एक रूसी ड्रोन ने यूक्रेन के दमकल ट्रक को उस समय क्षतिग्रस्त कर दिया, जब बचाव दल जलती हुई इमारतों को बुझाने में लगे थे. डोनेट्स्क के गवर्नर वादिम फिलाशकिन ने शनिवार को क्षेत्र में शोक दिवस घोषित किया और चेतावनी दी कि मलबे में अभी और पीड़ित हो सकते हैं.
उन्होंने टेलीग्राम पर एक बयान में कहा कि तबाह हो चुके घर और जली हुई कारें हमारे शहर के शरीर पर एक भयानक निशान हैं, जो रूसी मिसाइलों और ड्रोन द्वारा छोड़े गए हैं, लेकिन सबसे भयावह बात पीड़ितों की संख्या है. फिलहाल, हमें पता है कि 11 लोग मरे हैं और 30 घायल हैं. तलाशी अभियान जारी है और संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है.
जेलेंस्की ने दी 5 बच्चों के घायल होने की जानकारी
यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि घायलों में पांच बच्चे शामिल हैं. उन्होंने कहा कि कल रात, रूसी सेना ने डोब्रोपिल्या के केंद्र पर दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. आपातकालीन सेवाओं के घटनास्थल पर पहुँचने के बाद, उन्होंने जानबूझकर बचावकर्मियों को टारगेट करते हुए एक और हमला किया. यह एक घिनौना और अमानवीय डराने-धमकाने का तरीका है, जिसका रूसी अक्सर इस्तेमाल करते हैं.
ये भी पढ़ें :- यूएस के साथ वार्ता न करे भारत… GTRI ने कहा- अन्य देशों की तरह दे टैरिफ का जवाब