Russia Ukraine War: रूस का दावा, यूक्रेन के एक और गांव पर किया कब्जा

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Ukraine War: एक तरफ अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप रूस-यूक्रेन जंग को रोकने की कोशिश में जुटे हैं. वहीं दूसरी ओर रूस लगातार यूक्रेन की कमर तोड़ने का काम कर रहा है. शनिवार को रूस ने दावा किया कि उसने यूक्रेन के एक और गांव कब्जा कर लिया है. इस बार रूस डोनेट्स्क क्षेत्र पर अपना नियंत्रण करने का दावा किया है. हालांकि रूस के इस दावे पर अब तक यूक्रेन ने कोई टिप्‍पणी नहीं की है.

यूक्रेनी क्षेत्र में अपना नियंत्रण बढ़ा रहा रूस

जानकारी के अनुसार, इसके पहले रूस ने यूक्रेन केचेरनोबिल न्यूक्लियर प्लांट पर ड्रोन अटैक किया था. रूस का यूक्रेन पर हमला जारी है. धीरे-धीरे रूस यूक्रेन के उन इलाकों पर हमले तेज कर रहा है, जहां यूक्रेनी सेना कमजोर पड़ रही है. यही वजह है कि यूक्रेन के हाथ से उसकी जमीन निकल रही है. मालूम हो कि दोनों देशों के बीच पिछले तीन सालों से युद्ध चल रहा है.

जिस गांव पर रूस ने किया कब्जा वो बहुत छोटा क्षेत्र

रूस ने एक छोटी बस्‍ती पर कब्‍जे का दावा किया है. बेरेज़िव्का पर कब्जा करने से डोनेट्स्क क्षेत्र में रूस का दबदबा बढ़ जाएगा. रूस डोनेट्स्क और पड़ोसी लुहान्स्क के सभी हिस्सों पर कब्‍जा करना चाहता है, जो मिलकर यूक्रेन के डोनबास औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण करते हैं.

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी रूस के चार इलाकों में शनिवार रात तक 40 यूक्रेन के ड्रोन मार गिराए गए और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि मॉस्को ने शनिवार रात तक यूक्रेन में 70 ड्रोन भेजे, लेकिन उसकी वायुसेना ने 33 ड्रोन नष्ट कर दिये. 37 अन्यत्र खो गए.

दोनों देशों के बीच युद्धविराम की चर्चा

रूस से यूक्रेन पर हमला तब किया है जब दोनों देशों के बीच शांति वार्ता चल रही है. बता दें कि इसी महीने यानी 24 फरवरी 2022 को रूस और यूक्रेन के बीच जंग शुरू हुआ था. अब जंग को तीन साल पूरे होने वाले हैं. यूक्रेन का दावा है कि अभी युद्ध के मोर्चे पर संघर्ष की स्थिति है. हालांकि दोनों देश सीजफायर को लेकर बातचीत के लिए सहमत हुए हैं. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्ध विराम को लेकर रूस और यूक्रेन के साथ बुधवार को बातचीत की थी. जहां दोनों इस बात पर सहमत हुए कि जंग को समाप्‍त करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें :- टेस्ला के CEO एलन मस्क को मंत्री बनाए जाने से भड़के 14 अमेरिकी राज्य, दर्ज किया मुकदमा

 

Latest News

Easter 2025: दुनियाभर में ईस्टर की धूम, राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

Easter 2025: गुड फ्राइडे पर ईसा मसीह को सलीब पर चढ़ाए जाने के बाद उनका पुनर्जन्‍म हुआ था, जिसे...

More Articles Like This

Exit mobile version