Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग खतरनाक मोड़ लेती जा रही है. रूस ने रविवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव पर हवाई हमला किया है. यूक्रेनी सैनिकों द्वारा शहर के बाहरी इलाके में हमलों को विफल करने में लगाया गया है.
हवाई हमले की चेतावनी जारी…
कीव पर हमले की जानकारी यूक्रेन की राजधानी के मेयर और सैन्य प्रशासन के अधिकारियों ने दी है. शहर के बाहरी इलाके में एयर डिफेंस सिस्टम को हमलों को विफल करने में लगाया गया है. कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर लिखा कि एयर डिफेंस युनिट्स काम कर रही हैं, हवाई हमले की चेतावनी जारी है. ऐसी खबरें सामने आ रहीं हैं कि रूस कभी भी युक्रेन पर मिसाइल अटैक कर सकता है.
पहले से अलर्ट पर था यूक्रेन
कीव के सैन्य प्रशासन के प्रमुख सेरही पोपको ने टेलीग्राम पर कहा कि राजधानी रूस की बैलिस्टिक मिसाइलों के खतरे में बनी हुई है. वहीं, यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि कीव, इसके आसपास का क्षेत्र और पूरा पूर्वी यूक्रेन हवाई हमले के अलर्ट पर था. इस हमले को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन्होंने कम से कम दो विस्फोटों की आवाज़ सुनी, ऐसा लग रहा था जैसे एयर डिफेंस युनिट्स काम कर रही हों. यह तुरंत स्पष्ट नहीं था कि हमले से कोई क्षति हुई या चोट लगी.
जानिए क्या बोले रूसी सैनिक
रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि कुर्स्क क्षेत्र में लड़ाई जारी है और सेना ने यूक्रेनी सेना के खिलाफ हवाई हमले किए हैं, जिसमें थर्मोबैरिक बम का उपयोग भी शामिल है, जो न केवल विस्फोट तरंग उत्पन्न करता है बल्कि एक निर्वात भी बनाता है, जिससे दुश्मनों का दम घुट जाता है.
रूस की आतंकवाद विरोधी यूनिट ने क्या कहा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस की राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी यूनिट ने कहा है कि वह “बेलगोरोड, ब्रायंस्क और कुर्स्क क्षेत्रों में अभियान शुरू कर रही है ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. रूसी कानून के तहत, सुरक्षा बलों और सेना को “आतंकवाद-रोधी” अभियानों के दौरान व्यापक आपातकालीन शक्तियां दी जाती हैं. इस दौरान वाहनों को जब्त किया जा सकता है, फोन कॉल की निगरानी की जा सकती है, क्षेत्रों को नो-गो जोन घोषित किया जाता है, चेक प्वाइंट शुरू किए जा सकते हैं और प्रमुख बुनियादी ढांचे वाले स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है. आतंकवाद विरोधी यूनिट ने कहा है कि यूक्रेन ने “हमारे देश के कई क्षेत्रों में स्थिति को अस्थिर करने का प्रयास किया है.”