Russia-Ukraine War: रूस ने ‘हैरी पॉटर महल’ को किया तबाह, 5 की मौत, 30 घायल

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच करीब 25 महीने से जारी युद्ध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इन दोनों देशों के बीच जारी जंग में अब तक हजारों लोगों ने जान गवां दी है. दोनों देश हर दूसरे दिन एक दूसरे पर हमला करते रहते हैं. अभी हाल ही में दक्षिणी बंदरगाह (Southern Port) शहर ओडेसा (Odessa) से एक हमला सामने आया है, जहां ‘हैरी पॉटर कैसल’ के नाम से मशहूर यूक्रेनी इमारत पर एक रूसी मिसाइल के हमले में कम से 5 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा इस हवाई हमले में करीब 30 लोग घायल हो गए हैं.

हमले स्थल से धातु के टुकड़े और मिसाइल का मलबा बरामद  

यूक्रेन के अभियोजक जनरल एंड्री कोस्टिन (Andrey Kostin) ने हमले को लेकर बताया, हमले स्थल से 1.5 किमी के दायरे में धातु के टुकड़े और मिसाइल का मलबा बरामद किया गया है. जांच में इस बात पर पुष्टि करने का आधार है कि रूसी सेना ने बड़ी संख्या में लोगों को हताहत करने के इरादे से क्लस्टर हथियारों का इस्तेमाल किया था.

दो बच्चे, एक  महिला समेत 30 लोग घायल 

रूसी सेना की ओर से किए गए इस हवाई हमले में दो बच्चे और एक गर्भवती महिला सहित कुल 30 लोग घायल हुए हैं. हमले से करीब 20 आवासीय इमारतें और बुनियादी सुविधाएं भी क्षतिग्रस्त हो गईं.

यह भी पढ़े: China News: भारी बारिश से चीन में धंसा हाईवे का एक हिस्सा, 36 लोगों के मौत की खबर

Latest News

अमेरिकी राष्ट्रपति के अय्याश बेटे हंटर को जल्द मिलेगी सजा, पिता बाइडेन ने कहा- ‘बेटे को बचाने के लिए…’

Joe Biden Son Case: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं...

More Articles Like This

Exit mobile version