Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन में ऊर्जा प्रतिष्ठानों को बनाया निशाना, क्रूज मिसाइलें और ड्रोन दागे

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग खतरनाक रूप लेती जा रही है. रूस ने यूक्रेन पर भीषण हमले करते हुए दर्जनों क्रूज मिसाइलों और ड्रोन्स दागी हैं. रूसी सेना ने यूक्रेन के ऊर्जा प्रतिष्ठानों को टारगेट किया. इसकी जानकारी यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री हर्मन हेलूशेंको ने फेसबुक पेज पर दी.

उन्होंने कहा कि दुश्मन का आतंक जारी है. वहीं यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि बीती रात यूक्रेन पर कई ड्रोन अटैक किए गए. उसके बाद हवाई क्षेत्र में क्रूज मिसाइलें दागी गईं. यूक्रेनी वायुसेना ने कहा कि रूस ने यूक्रेन के पश्चिमी क्षेत्रों के खिलाफ ‘किंजल’ बैलिस्टिक मिसाइलों का भी उपयोग किया है.

पोक्रोवस्क शहर के पास भीषण हुई जंग

इस बीच ये भी बता दें कि बीच यूक्रेन के शीर्ष सैन्य कमांडर ने कहा है कि रूस के लगातार हमले के बाद पूर्वी यूक्रेन के प्रमुख शहर पोक्रोवस्क के आसपास युत्र और भीषण हो गई है. रूसी सेना अब पोक्रोवस्‍क शहर से कुछ ही किमी की दूरी पर है. दरअसल पोक्रोवस्क शहर यूक्रेन के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण है.

पूरी ताकत लगा रहा रूस

हाल ही में यूक्रेन के सेना प्रमुख जनरल ओलेक्सांद्र सिरस्की ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा था कि कब्जा करने वाले रूसी अपनी सारी उपलब्ध ताकतें लगा रहा है. रूसी सैनिक हमारे सैनिकों की सुरक्षा को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि उनकी सेना संख्या में कम है और रूसी सेनाएं यूक्रेन की सुरक्षा को ग्लाइड बमों के साथ तबाह करने की कोशिश कर रही हैं.

ये भी पढ़ें :- भारत के लिए खतरे की घंटी! यूनुस सरकार की इस चाल से बांग्लादेश में आसानी से हो सकेगी ISI एजेंट्स की एंट्री

More Articles Like This

Exit mobile version