Russia-Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है. हाल के दिनों में यूक्रेन ने रूस पर घातक हमले किए गए हैं जिसका बदला लेते हुए रूस ने सोमवार तड़के यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर हमला बोल दिया है. रूस ने यूक्रेन के कई क्षेत्रों में ड्रोन और मिसाइल से हमले किए हैं. इसकी जानकारी यूक्रेन की वायुसेना द्वारा दी गई है. रूस की ओर से हमला मध्य रात्रि के आसपास शुरू हुआ, जोकि अभी भी जारी है.
कीव में सुनी गई धमकों की आवाज
बताया जा रहा है कि बीते कुछ हफ्तों में रूस की ओर से यह सबसे बड़ा हमला है. रूस द्वारा किए गए हमलों का उद्देश्य यूक्रेन में ऊर्जा बुनियादी ढांचों को टानगेट करना था. यूक्रेनी वायुसेना ने जानकारी दी कि देश के पूर्वी, उत्तरी, दक्षिणी और मध्य इलाकों में रूसी ड्रोन के कई ग्रुप बढ़ रहे थे, जिसके बाद कई क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल भी दागी गईं. अधिकारियों ने बताया कि राजधानी कीव में विस्फोटों की आवाज सुनी गई और शहर के कुछ हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई.
Russia unleashes massive missile and drone barrage on targets throughout Ukraine, reports AP
— Press Trust of India (@PTI_News) August 26, 2024
यूक्रेन के ड्रोन हमले से मचा हड़कंप
इस बीच यहां यह भी जानकारी दें कि, रूस के सरातोव में 38 मंजिला इमारत पर यूक्रेन ने ड्रोन अटैक किया है. जिस बील्डिंग पर हमला हुआ है वह शहर की सबसे ऊंची इमारत है. यूक्रेन की ओर से किए गए इस हमले के बाद हड़कंप मच गया. रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि उसकी एयर डिफेंस सिस्टम ने सारातोव क्षेत्र में 9 ड्रोन नष्ट कर दिए हैं. यूक्रेन के ड्रोन हमलों के बीच सरातोव एयरपोर्ट पर उड़ानें रोक दी गई हैं.
ये भी पढ़ें :- Bangladesh: यूनुस सरकार ने भारत से दो राजनयिकों को बुलाया वापस, शेख हसीना सरकार ने दी थी नियुक्ति