क्या तीसरे विश्व युद्ध में बदल जाएगा रूस यूक्रेन जंग? लड़ाई की तैयारी में जूटे NATO देश

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Ukraine War:  रूस और यू्क्रेन युद्ध का दायरा और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. दरअसल जंग में यूक्रेन को पश्चिमी देशों से मदद मिल रही है. यूक्रेन लगातार रूस पर ब्रिटेन और अमेरिकी मिसाइलों से हमले कर रहा है. उधर रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन पहले से ही चेतावनी दे चुके हैं कि अगर नाटो देशों के हथियारों से रूस पर हमला हुआ तो यह माना जाएगा कि नाटो इस जंग में सीधे तौर पर शामिल हो चुका है.

जर्मनी का नए बंकर बनाने का प्लान तैयार

ऐसे में लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच नाटो देश ने अपने लोगों की सुरक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. नाटो सदस्‍य जर्मनी ने अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए नए बंकर बनाने का प्लान तैयार किया है. इस योजना के तहत जर्मनी सार्वजनिक और निजी इमारतों को बंकर में बदलने की तैयारी कर रहा है. इसके तहत इन इमारतों के बेसमेंट, अंडरग्राउंड पार्किंग और मेट्रो स्टेशनों को लोगों के लिए सुरक्षित शेल्टर में बदला जाएगा.

‘न्यूक्लियर वॉर’ की ज़मीन तैयार?

दरअसल रूस ने हाल ही में अपनी परमाणु नीति में बदलाव करते हुए स्‍पष्‍ट कर दिया है कि यदि नाटो देश की मिसाइल से उस पर हमला हुआ तो वह इसे पूरे संगठन का हमला मानेगा. साथ ही नई परमाणु नीति के मुताबिक, रूस पर परमाणु शक्ति से संपन्न किसी देश के समर्थन से हमला होता है तो रूस ऐसी स्थिति में न्यूक्लियर हमले पर प्‍लान कर सकता है.

उधर अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस पहले ही यूक्रेन को अपनी लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल की मंजूरी दे चुके हैं. ऐसे में पुतिन के गुस्से की चपेट में सबसे पहले यूरोप की आने की संभावना है. अगर युद्ध का दायरा बढ़ा तो इसकी आंच जल्द ही जर्मनी तक भी पहुंच जाएगी.

पुतिन के गुस्से से दहशत में यूरोप!

यही वजह है कि जर्मनी तीसरे विश्व युद्ध की आशंका के बीच अपने देश के लोगों की सुरक्षा को मजबूत करने की कोशिश में जुट गया है. जर्मनी के गृह मंत्रालय ने बताया है कि यह प्लान क्षेत्र में बढ़ते सुरक्षा खतरों के मद्देनजर बनाया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जर्मन सरकार इन बंकरों के साथ ही एक मोबाइल एप भी तैयार करेगी जो लोगों को आपात स्थिति में नजदीकी बंकर की जानकारी देगा.

हाल के दिनों में रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर जर्मनी में चिंता बढ़ी है. देश में वर्तमान में कुल 579 सार्वजनिक बंकर हैं, जहां 4.8 लाख लोग शरण ले सकते हैं. जबकि जर्मनी की जनसंख्या करीब 8.5 करोड़ है. ऐसे में सभी नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए इन बंकरों की संख्या काफी कम है.

जंग की तैयारी में जुटा अमेरिका!

तीसरे विश्व युद्ध की आशंका से तैयारी करने वाला जर्मनी केवल नाटो देश नहीं है, बल्कि अमेरिका भी अमेरिका भी अपने लोगों को आगाह कर रहा है. न्यूक्लियर अटैक की स्थिति में नागरिकों को क्या करना चाहिए, अमेरिकी सरकार ने इससे जुड़ी एक सर्वाइवल गाइड जारी की है.

ये भी पढ़ें :- Himachal: EPFO ऑफिस बद्दी में CBI की रेड, तीन गिरफ्तार, रिश्वत लेने का आरोप

 

More Articles Like This

Exit mobile version