Russia Ukraine War: रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने कहा है कि यूक्रेन ने ब्रिटेन के दिए हथियारों से यदि रूसी धरती पर हमला किया, तो रूस जवाब में ब्रिटेन पर हमला करेगा. इस खतरे को अमेरिका ने काफी हद तक ध्यान में रखा है. लेकिन, ब्रिटेन सहित कई यूरोपीय देश यूक्रेन को लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियार देने की पैरोकारी करते सुनाई दिए हैं. रूसी प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि रूस पर हमले की स्थिति में यूक्रेन में और उसके बाहर स्थित ब्रिटिश ठिकाने रूसी हमलों का निशाना बनेंगे.
जब्त होंगी अमेरिका की सभी संपत्तियां
वहीं ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरन (David Cameron) ने कहा है कि यूक्रेन को अधिकार है कि वह ब्रिटेन के दिए हथियारों का इस्तेमाल रूसी धरती पर हमलों के लिए करे. इस बीच रूस में स्थित अमेरिकी संपत्तियों और सिक्युरिटी बांड को जब्त करने के आदेश पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को हस्ताक्षर कर दिए हैं. इस आदेश से रूसी एजेंसियों को रूस में स्थित अमेरिका की सभी तरह की संपत्तियों को जब्त करने का अधिकार मिल गया है.
यह भी पढ़े: World News: पपुआ न्यू गिनी के गांव में भूस्खलन, 100 लोगों की मौत की खबर