Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है. युद्ध को रोकने के लिए जहां अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति के बीच मुलाकात हुई, तो वहीं दूसरी ओर रूसी सेना लगातार यूक्रेन की कमर तोड़ रही है.
रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार रात करीब 48 यूकेनियम ड्रोन को मार गिराए. बीते दो दिनों में रूसी सेना यूक्रेन की ओर से भेजे गए करीब 70 ड्रोन मार गिराए हैं. इजरायली सेना ने बताया कि ओरियोल क्षेत्र में 8 यूएवी, कुर्स्क क्षेत्र में 7 यूएवी, ब्रांस्क क्षेत्र में 4 यूएवी, स्मोलेंस्क क्षेत्र में 1 यूएवी और क्रास्नोडार क्षेत्र में 2 यूएवी को मार गिराए हैं.
रूस यूक्रेन युद्ध के 3 साल पूरे
बता दें कि रूस और यूक्रेन जंग को तीन साल हो चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 24 फरवरी 2022 को युद्ध शुरू होने के बाद रूस ने यूक्रेन की 11 फीसदी भूमि पर कब्जा कर लिया है. यूक्रेन के कमांडर-इन-चीफ कर्नल जनरल ओलेक्सेंडर सिरस्की ने दावा किया है कि 30 दिसंबर, 2024 तक युद्ध के दौरान 427,000 रूसी सैनिक मारे गए या घायल हुए हैं. फिलहाल, दोनों देशों के बीच जंग अभी भी जारी है और कोई इसका अंत नजर नहीं आ रहा है. रूस और यूक्रेन दोनों ओर से हताहत के संख्या बहुत अधिक है. लाखों लोग विस्थापित हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय समुदाय लगातार शांति की अपील कर रहा है, लेकिन युद्ध नहीं रूक रहा है.
ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात के दौरान हुई बहस
रूस के साथ जंग में जूझ रहे यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच मुलाकात हुई. दोनों नेताओं की मुलाकात बातचीत की जगह बहस में बदल गई. ट्रंप और जेलेंस्की के बीच करीब 9 मिनट तक बहस चली. अंत में राष्ट्रपति ट्रंप ने बहस रोककर जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से बाहर भेज दिया. यूक्रेन की कोशिश शांति समझौते के तहत अपनी खोई हुई जमीन को वापस लेने की है. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात में बहस इतनी बढ़ गई कि ट्रंप ने जेलेंस्की को खुली धमकी दे दी. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि आज से आपके बुरे दिन शुरू.
ये भी पढ़ें :- MK 84, BLU-117 बम और 4,000 ‘प्रीडेटर’…, जानिए और भी क्या-क्या इजरायल को देगा अमेरिका