Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. शनिवार तड़के रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर ड्रोन और मिसाइलों की बरसात कर दी. यह हमला ऐसे वक्त में हुई, जब यूक्रेन के अधिकतर लोग सो रहे थे. उन्हें शायद नहीं पता था कि वो लोग सुबह का सूरज नहीं देख पाएंगे. तमाम लोगों के लिए रूसी ड्रोन और मिसाइलों ने उनकी अंतिम रात साबित कर दिया. आरंभिक सूचना के मुताबिक, इस हमले में कम से कम 4 लोग की जान चली गई है. आशंका जताई जा रही है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.
रूस ने दागे ड्रोन और मिसाइल
यूक्रेनी वायु सेना ने बताया कि रूस ने 39 ड्रोन और 4 बैलेस्टिक मिसाइलें दागीं, जिससे राजधानी कीव कांप उठी. तमाम सोते लोगों ने सवेरा नहीं देखा. इस हमले में बहुत लोग घायल हुए हैं. हालांकि प्रारंभिक तौर पर घायलों का आंकड़ा सामने नहीं लाया गया है. यूक्रेनी हवाई रक्षा बलों ने 24 ड्रोन और 2 मिसाइल को मार गिराया. ‘
मौतों का जुटाया जा रहा आंकड़ा
इस हमले में यूक्रेन में काफी संख्या में लोगों के मारे जाने की आशंका है. सभी जगहों पर हुए हमलों से सूचना इकट्ठा किया जा रहा है. लेकिन कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन’ के प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने कहा कि शेवचेनकिव्स्की जिले में एक मिसाइल के गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. कीव के महापौर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि शेवचेनकिव्स्की में घरों की खिड़कियां टूट गईं और एक आवासीय भवन के प्रवेश द्वार पर धुआं उठ रहा है. एक जल सप्लाई पाइपलाइन भी टूट गया.
ये भी पढ़ें :- सैफ अली खान पर हमला मामलाः हमलावर का नया CCTV फुटेज आया सामने, हेडफोन खरीदते आया नजर