Russia-Ukraine War: यूक्रेन के साथ जंग में रूसी सेना को बड़ा झटका लगा है. यूक्रेन में रूस का सबसे खतरनाक ड्रोन तबाह हो गया है. लेकिन इन ड्रोन के तबाह होने का कारण खुद रूसी सेना ही है. रिपोर्ट के अनुसार, एक एडवांस्ड रूसी एस-70 ओखोटनिक (हंटर) ड्रोन यूक्रेन में तबाह कर दिया गया. यह घटना शनिवार की है. इस ड्रोन को यूक्रेन ने नहीं बल्कि रूस के खुद SU-57 जेट ने मार गिराया. मलबे के विश्लेषण से पता चला यह रूस की अगली पीढ़ी के स्टील्थ ड्रोन का था. कई टेलीग्राम चैनलों की ओर से बताया गया कि गलती से रूस की सेना ने ही इसे तबाह कर दिया.
Friendly fire again: Russian Su-25 aircraft was shot down by another Russian Su-25 with AA missile. pic.twitter.com/AnSotUBjUz
— Clash Report (@clashreport) October 5, 2024
यूक्रेनी सेना के हमले में ड्रोन के गिरने की थी आशंका
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि यूक्रेन की सेना के हमले में ड्रोन गिरा. लेकिन यूक्रेन की सेना से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यह रूस की गलती से ही तबाह हुआ है. रूसी सैन्य ब्लॉगर्स ने भी बताया कि यह किसी जेट का नहीं बल्कि एक ड्रोन का मलबा है. क्रैश साइट से ली गई तस्वीरों में लाल सितारे वाला प्रतीक दिख रहा है. यह बताता है कि गिरने वाला एयरक्राफ्ट हंटर ड्रोन है. रूस की युद्ध क्षमताओं में यह अहम है.
रूसी जेट ने गिराया ड्रोन
इस ड्रोन का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें आसमान में दो सफेद रेखा दिख रही है जो जेट और ड्रोन के इंजन से निकलने वाला धुआं है. आगे ड्रोन और उसके जेट पीछे दिख रहा है. तभी पीछे वाले धुएं से एक नई सफेद लाइन बनती हुई दिखती है, जो मिसाइल लॉन्च का संकेत देती है. यह सीधे जाकर ड्रोन को हिट करता है, जिससे आसमान में एक ब्लास्ट होता है. S-70 ओखोटनिक स्टील्थ ड्रोन रूस के लेटेस्ट डेवलपमेंट में से एक है. रूस के एसयू-57 लड़ाकू विमान के साथ इसे ‘विंगमैन’ के तौर पर डिजाइन किया गया है.
जानबूझ कर किया गया तबाह
हालांकि रूसी टेलीग्राम चैनलों का दावा है कि इसी जानबूझ कर तबाह किया गा. दावे के अनुसार, यह घटना फ्रंटलाइन के करीब एक परीक्षण उड़ान के दौरान हुई. तब ऑपरेटरों ने इस पर नियंत्रण खो दिया. इस डर से कि यह यूक्रेनी सेना के हाथ न लग जाए, रूस के कमांडरों ने कथित तौर पर इसे तबाह करने का आदेश दिया. कुछ अकाउंट्स दिखाते हैं कि ड्रोन को मार गिराने के लिए SU-57 फाइटर जेट का इस्तेमाल हुआ. युद्ध क्षेत्रों में दुश्मन से बचाने के लिए अपनी ही संपत्तियों को नष्ट करना सामान्य है. लेकिन S-70 जैसी कीमती चीज को तबाह करना रूस के लिए झटका है.
ये भी पढ़ें :- मस्जिदें जमींदोज…लाखों परिवार तबाह… मलबे का ढेर बना गाजा शहर; गाजा-इजरायल युद्ध की वर्षगांठ