Russia Ukraine War: यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में शांति वार्ता के लिए तैयार हुआ रूस, लेकिन रखी ये शर्ते

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन संघर्ष मामले में शांति वार्ता के लिए अब रूस भी तैयार हो गया है. हालांकि इस बातचीत के लिए रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कई शर्ते भी रखी है. दरअसल, रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने बताया कि स्थायी शांति बहाल करने के कई प्रयासों के बीच मॉस्को वार्ता के लिए ‘त्रिपक्षीय बैठक’ करने के लिए तैयार है.

उन्होंने कहा कि इस समय अमेरिकी प्रशासन, अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में संघर्ष को रोकने की दिशा में ‘सही संकेत’ प्रदर्शित कर रहा है. वहीं, इस संघर्ष को समाप्‍त करने की ट्रंप के योजनाओं को लेकर किए गए सवाल पर राजदूत ने रूस के दृष्टिकोण से स्थिति की व्यापक रूपरेखा पेश करनी चाही.

क्‍यों इन शर्तो को स्‍वीकार करें…

उन्‍होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध फरवरी 2022 में शुरू हुआ था और संघर्ष को हल करने और स्थायी शांति प्राप्त करने के लिए काफी कोशिश की जा रही है. उन्‍होंने कहा कि वो यूरोप के बारे में बात कर रहे हैं और हाल ही में एक बैठक भी हुई थी. उन्होंने कहा, ‘‘हमें इन शर्तों को क्यों स्वीकार करना चाहिए?

हम युद्ध जीत रहे, फिर भी वार्ता को तैयार: रूस

अलीपोव ने कहा कि आसान भाषा में कहे तो कोई शांतिपूर्ण वार्ता किए बिना भी आगे बढ़ सकते हैं, हम यह युद्ध जीत रहे हैं, फिर भी हम शांति समझौते के लिए तैयार हैं. हम इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ना चाहते हैं, मगर लग रहा है कि इस समय यूरोप और यूक्रेन इसमें बाधा बन रहा है. निजी तौर पर मुझे नहीं लगता कि यह प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ेगी.

अमेरिका ने बंद की यूक्रेन की सैन्‍य सहायता

बता दें कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन पर शांति समझौते के साथ आगे बढ़ने का दबाव बनाए रखा है. क्योंकि क्रेमलिन कुछ शर्तों के तहत एक अस्थायी संघर्ष विराम को स्वीकार करने के लिए तैयार होगा. इसके लिए अमेरिका ने कीव के लिए वर्षों से जारी सैन्‍य मदद को भी बंद कर दिया है.  वहीं, ट्रंप ने हाल ही में कहा कि हम रूस के साथ बहुत अच्छा कर रहे हैं. मुझे यूक्रेन से निपटना अधिक कठिन लग रहा है. अमेरिका रूस से प्रतिबंध हटाने समेत कई तरह की सहूलियतों पर बात कर रहा है.

इसे भी पढें:-Iran Rejects US Offer: अमेरिका की धमकी को ईरान ने किया दरकिनार, कह दी बड़ी बात

More Articles Like This

Exit mobile version