रूस पर यूक्रेन का बड़ा हमला, मॉस्को के हथियार कारखाने को किया तबाह

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Ukraine War: करीब ढाई साल से भी अधिक समय से चल रहे रूस यूक्रेन युद्ध का कोई अंत अभी तक नजर नहीं आ रहा है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस युद्ध मामले को लेकर रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन अमेरिका के नवनिर्वाचित डोनाल्‍ड ट्रंप से बात चीत करने को राजी हो गए है. इसी बीच एक बार फिर से यूक्रेन ने रूस को निशाना बनाया है. इस बार यूक्रेनी सेना रूस के हथियार डिपो पर ड्रोन हमला किया है.

दरअसल, यूक्रेन की एसबीयू सुरक्षा सेवा के सूत्रों ने बताया कि यूक्रेनी ड्रोन ने मध्य रूस में एक युद्ध सामग्री कारखाने पर रात भर हमला किया. यह हमला मॉस्को से करीब 200 किमी (120 मील) दक्षिण में तुला क्षेत्र में बारूद, गोला-बारूद और हथियार बनाने वाले अलेक्सिंस्की रासायनिक संयंत्र पर किया गया, हथियार गोदामों, सैन्य हवाई क्षेत्रों और उद्यमों पर यूक्रेन के ये हमले उसे आतंकित करने की रूस की क्षमता को कम करते हैं.

रूसी सेना ने मार गिराए 50 यूक्रेनी ड्रोन

हालांकि इस यूक्रेनी हमले में अलेक्सिंस्की कारखाने को कितना नुकसान हुआ है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. वहीं, रूसी राज्य समाचार एजेंसी ने बताया कि रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके बलों ने सात रूसी क्षेत्रों में रात भर में 50 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया. जैसे-जैसे रूस के खिलाफ युद्ध का समय बढ़ रहा है वैसे वैसे यूक्रेन अपने बड़े और बेहतर हथियारों से लैस दुश्मन के खिलाफ जंग के मैदान में बैकफुट पर जा रहा है.

रूसी हमले से यूक्रेन के गांव भी हो रहे तबाह

वहीं, रूसी हमलों से यूक्रेन के गांवों में भी जमकर तबाही मची हुई है. दरअसल, रूसी सैनिक पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी रक्षा रेखाओं को तोड़कर लगातार आगे बढ़ रहे हैं, साथ ही निर्देशित हवाई बमों और तोपखाने से वहां के शहरों और गांवों को मिटा रहे हैं. ऐसे में यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि रूस में सैन्य सुविधाओं, गोदामों और हवाई क्षेत्रों पर हमले से मॉस्को सैनिकों की रसद और आपूर्ति बाधित होगी. इसके साथ ही युद्ध को यूक्रेन के पक्ष में मोड़ने में मदद मिलेगी.

इसे भी पढें:-उत्‍तराखंड के स्‍थापना दिवस पर बोले CM धामी- ‘2030 तक 50 से अधिक आबादी वाले गांवों में पहुंचेगी सड़क…’

 

Latest News

देव दीपावली पर अमेरिकन ग्रुप प्रस्तुत करेगा ‘कॉस्मिक शिवा’ थीम पर नृत्य

Varanasi: महादेव की महिमा शिव भक्तों को देव दीपावली पर अमेरिका से काशी खींच लाई है। कार्तिक पूर्णिमा पर...

More Articles Like This