Russia Ukraine War: रूस यूक्रेन की जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. दोनों देश एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं. देर रात यूक्रेेन ने रूस पर ड्रोन से बड़ा हमला किया है. यूक्रेन ने यह हमला सेंट्रल रूस के मॉस्को रीजन में किया है. इस हमले को यूक्रेन की ओर से किया गया अब तक के सबसे बड़ा ड्रोन हमला बताया जा रहा है.
158 ड्रोन को मार गिराया
दरअसल, पिछले दो साल से अधिक समय से चल रहे रूस और यूक्रेन जंग में अब तक कई हजार लोग मारे जा चुके हैं. युद्ध विराम को लेकर दोनों देशों के बीच कोई बात बनती नजर नहीं आ रही है. हाल ही में जब पीएम मोदी यूक्रेन गए थे तो रूस की तरफ से यूक्रेन पर सबसे बड़ा हमला किया गया था. वहीं, अब यूक्रेन ने रूस पर बड़ा हमला किया है. इस हमले के बाद से रूस के रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि उन्होंने यूक्रेन के करीब 158 ड्रोन मार गिराए.
जानिए रूस ने कहां कहां मारा ड्रोन
रूस के रक्षा मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि रूस एयर डिफेंस ने रात भर में 158 यूक्रेनी ड्रोनों को रोका और खत्म कर दिया, जिनमें से दो मॉस्को शहर के ऊपर और 9 मॉस्को क्षेत्र के आसपास के क्षेत्र में थे. इनमें से 46 ड्रोन कुर्स्क क्षेत्र के ऊपर थे, जहां यूक्रेन ने हाल ही के हफ्तों में दूसरे विश्व युद्ध के बाद से रूसी धरती पर सबसे बड़ी घुसपैठ करते हुए अपनी सेना भेजी है. इसके अलावा 34 ड्रोन ब्रायंस्क क्षेत्र में, 28 वोरोनिश क्षेत्र में और 14 बेलगोरोड क्षेत्र में थे. यह सभी यूक्रेन की सीमा से सटे हुए हैं.
रूस पर यूक्रेन हुआ हमलावर
रूस भी यूक्रेन में ड्रोन से हमले कर रहा है. यूक्रेन एयर फोर्स के मुताबिक, यूक्रेन में रूस की ओर से छोड़े गए 11 ड्रोनों में से आठ को मार गिराया गया है. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि देश के पूर्वोत्तर खार्किव क्षेत्र में गोलाबारी में पांच लोग घायल हो गए. इधर यूक्रेनी ड्रोन हमलों ने जंग को अग्रिम मोर्चे पर ला दिया है. साल की शुरुआत से ही यूक्रेन ने रूस पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं, क्रेमलिन के हमले को धीमा करने के लिए रिफाइनरियों और तेल टर्मिनलों को निशाना बनाया है.