रूसी हमलों का यूक्रेन ने दिया करारा जवाब, ड्रोन अटैक कर मचाई तबाही; ईंधन डिपो को बनाया निशाना

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Ukraine War: रूस द्वारा लगातार किए जा रहे ताबड़तोड़ हमलों का यूक्रेन ने करारा जवाब दिया है. यूक्रेन ने दक्षिणी रूस में ड्रोन हमले किए हैं. इसकी जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में एक नौ साल के एक बच्चे की मौत हो गई और एक प्रमुख ईंधन डिपो में आग लग गई.

वहीं, यूक्रेन की सीमा के पास स्थित रूसी क्षेत्र बेलगोरोद के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैदकोव ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि आवासीय क्षेत्र में एक ड्रोन हमले में बच्चे की मौत हो गई. वहीं, घटना में घायल बच्चे की मां और सात महीने की बहन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ईंधन डिपो को बनाया गया निशाना

यूक्रेन के जनरल स्टाफ के मुताबिक, दक्षिणी रूस में यूक्रेनी ड्रोन ने ओर्योल क्षेत्र में एक प्रमुख ईंधन डिपो को निशाना बनाया. वहीं, समाचार चैनलों पर प्रकाशित तस्‍वीरों में ईंधन डिपो से धुएं का विशाल गुबार निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. ऐसे में ओर्योल के गवर्नर एंड्री क्लिचकोव ने भी पुष्टि की कि यूक्रेनी ड्रोन की वजह से वहां एक ईंधन डिपो में आग लग गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

रूस ने किए ताबड़तोड़ हमले

बता दें कि यूक्रेन की ओर से ये हमले रूस द्वारा अपने पड़ोसी देश पर 93 क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलें और लगभग 200 ड्रोन दागे जाने के एक दिन बाद हुए हैं. रूसी हमले से यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे को और नुकसान पहुंचा है.

वायु सेना ने मार गिराए 58 ड्रोन

बता दें कि शनिवार को रूस ने अपने ड्रोन हमले जारी रखे. वायु सेना के बयान के मुताबिक, 58 ड्रोन को मार गिराया गया, जबकि 72 अन्य इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग के वजह से रास्ते भटक गए. वहीं, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रूसी सेना ने यूक्रेन में महत्वपूर्ण ईंधन और ऊर्जा केंद्रों पर लंबी दूरी की सटीक मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल किया.

इसे भी पढें:-भारत-बांग्लादेश में खराब होते संबंधों के बीच यूनुस सरकार के बदले तेवर, दोनों देशों के रिश्ते को लेकर कह दी बड़ी बात

Latest News

Mumbai: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी यात्रियों से भरी नाव, रेस्क्यू जारी

Mumbai: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हादसा हुआ है. यहां पर गेटवे ऑफ इंडिया के पास लोगों से भरी...

More Articles Like This