Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस पर किया बड़ा हमला, एक साथ दागे कई ड्रोन

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Ukraine War: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पोलैंड और यूक्रेन की यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. इससे पहले यूक्रेन ने आज मॉस्को पर अबतक का सबसे बड़ा हमला किया है. 23 अगस्त को पीएम मोदी यूक्रेन के दौरे पर होंगे. पीएम मोदी के इस दौरे पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं. 45 साल बाद भारत के कोई प्रधानमंत्री यूक्रेन के दौरे पर होंगे. इस मौके से पहले ही यूक्रेन ने रूस पर बड़ा हमला किया है. यूक्रेन द्वारा किया गया हमला काफी भयानक था.

यूक्रेन का रूस पर हमला

यूक्रेन के इस हमले को लेकर मेयर सर्गेई सोबयानिन का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन ने मॉस्को पर अब तक के सबसे बड़े ड्रोन हमलों में से एक ड्रोन हमला किया है. बताया जा रहा है कि रूसी वायु रक्षा इकाइयों ने राजधानी की ओर उड़ान भरने वाले कम से कम 10 ड्रोन को नष्ट कर दिया. मेयर ने यह भी बताया कि पोडॉल्स्क शहर में कुछ ड्रोन नष्ट कर दिए गए.

अबतक का सबसे बड़ा हमला

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 4:43 बजे टेलीग्राम पर कहा कि रक्षा मंत्रालय की वायु रक्षा प्रणालियां दुश्मन के UAV हमलों को विफल करना जारी रखती है. इस बात की जानकारी भी दी गई कि जहां मलबा गिरा वहां किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह हमला काफी बड़ा बताया जा रहा है. पिछले साल भी ड्रोन से हमला किया गया था. हालांकि, पिछले साल मॉस्को के 8 ड्रोन नष्ट किए गए थे. इस बार 10 ड्रोन नष्ट किए गए हैं.

नहीं पहुंचा कोई नुकसान

रूस के ब्रायंस्क क्षेत्र के गर्वनर एलेक्जेंडर बोगोमाज का कहना है कि ड्रोन हमले के दौरान किसी के हताहत होने या नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं है. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रूस के तुला क्षेत्र में दो ड्रोन नष्ट किए गए हैं. जो उत्तर में मॉस्को क्षेत्र की सीमा पर हैं. इसके अलावा रूस के साउथ-वेस्ट में रोस्तोव क्षेत्र के गर्वनर वसीली गोलुबेव का कहना है कि वायु रक्षा बलों ने क्षेत्र के ऊपर यूक्रेन की मिसाइल को नष्ट कर दिया. इसमें भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Latest News

Volcanic Eruption: आइसलैंड में फिर फटा ज्वालामुखी, 3 साल में 11वीं बार हुआ भीषण विस्फोट

Volcanic Eruption: आइसलैंड में एक बार फिर से ज्वालामुखी विस्फोट होने की खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक,...

More Articles Like This