Russia-Ukraine war: रूस के साथ युद्ध में यूक्रेन रूस को कमजोर करने लिए नई रणनीति अपनाई है. अब यूक्रेन ड्रोन के जरिए रूसी तेजी डिपो को टारगेट कर रहा है. शनिवार तड़के यूक्रेन की सेना ने रूस के दक्षिण-पश्चिमी रोस्तोव क्षेत्र स्थित त्सिमल्यांस्की जिले में एक तेल डिपो पर ड्रोन से हमला किया. इस हमले में रूस के एक तेल डिपो में आग लग गई. यह सीमावर्ती क्षेत्र पर यूक्रेनी सेना द्वारा किया गया नया लंबी दूरी का हमला है.
गोलाबारी में तीन की मौत
दरअसल, बीते शनिवार को यूक्रेन के खेरसॉन क्षेत्र में रूस की गोलाबारी में तीन लोगों की मौत हो गई. इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी. शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात यूक्रेन और रूस के बीच लगातार ड्रोन हमले हुए. आंशिक रूप से कब्जे वाले खेरसॉन प्रांत के गवर्नर अलेक्सांद्र प्रोकुडिन ने कहा कि इसकी राजधानी के करीब हुए हमले में दो लोगों की जान चली गई, जबकि दो घायल हो गए. वहीं यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी खारकीव क्षेत्र के गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने कहा कि शनिवार दोपहर एक और व्यक्ति की जान चली गई और 16 अन्य जख्मी हो गए.
रूसी तेल डिपो पर ड्रोन अटैक
यूक्रेनी सेना ने भी शनिवार को ड्रोन हमले कर रूसी तेल डिपो पर हमला कर दिया जिससे डिपो में आग लग गई. हाल के महीनों में यूक्रेन ने क्रेमलिन के युद्ध तंत्र को कुंद करने के कोशिश में कई रिफाइनरी और तेल टर्मिनल को टारगेट करते हुए रूसी धरती पर हवाई हमले बढ़ा दिए हैं. रूसी सेना पूर्वी यूक्रेन में अग्रिम पंक्ति पर कड़ी मेहनत में लगी है, जहां जंग के तीसरे वर्ष में सैनिकों और गोला-बारूद की कमी के वजह से यूक्रेनी सेना कमजोर हुई हैं.
रूस ने किया दो ड्रोन नष्ट करने का दावा
रोस्तोव के क्षेत्रीय गवर्नर वसीली गोलुबेव ने बताया कि हमले से 200 वर्गमीटर में आग लग गई, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. टेलीग्राम पर आग की सूचना देने के करीब पांच घंटे बाद, गोलुबेव ने कहा कि आग बुझा दी गई है. शनिवार को रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि एयर सिस्टम्स ने रोस्तोव में दो ड्रोन को रोकने के साथ ही रात भर में देश के पश्चिमी कुर्स्क और बेलगोरोद क्षेत्रों में दो ड्रोन को बर्बाद कर दिया.
ये भी पढ़ें :- Manipur Violence: मणिपुर में CRPF के काफिले पर अटैक, 1 जवान शहीद; तीन पुलिसकर्मी घायल