Russia-Ukraine war: यूक्रेनी सेना के रूस में प्रवेश के बाद से रूस-यूक्रेन जंग और भी गंभीर होता जा रहा है. ऐसे में ही ताजा मामला रूस के कुर्स्क क्षेत्र से है जहां एक महत्वपूर्ण पुल को यूक्रेनी सेना ने तबाह कर दिया. यह हमला सीमा पार से की गई घुसपैठ के दो सप्ताह से भी कम समय में किया गया है, जिससे रूसी आपूर्ति मार्ग बाधित हो गया है.
रूस में यूक्रेन के पास इस पुल पर किए गए हमले की पुष्टि रूस के क्रेमलिन समर्थक सैन्य ‘ब्लॉगर्स’ ने की है. उन्होंने स्वीकार किया है कि यूक्रेन द्वारा किए गए इस हमले की वजह से रूसी बलों को आपूर्ति बाधित होगी.
यूक्रेन ने जारी किया वीडियो
वहीं, वायुसेना के प्रमुख लेफ्टिनेंट मायकोला ओलेशचुक ने शुक्रवार को यूक्रेनी हवाई हमले का एक वीडियो जारी किया. जिसमें स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि हमले की वजह से पुल दो हिस्सों में बंट गया. ऐसे में ओलेशचुक और रूस के क्षेत्रीय गवर्नर अलेक्सई स्मिरनोव का कहना है कि दो दिन से भी कम समय में यूक्रेनी सैनिकों ने रूस में एक दूसरे पुल पर हमला किया है. फिलहाल दूसरे पुल पर हमले को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है.
जेलेंस्की ने की हथियारों पर प्रतिबंध हटाने की अपील
इसी बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पश्चिमी हथियारों के इस्तेमाल पर प्रतिबंधों को हटाने का अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘ये हमारे लिए जरूरी है कि हमारे पार्टनर उन बाधाओं को दूर करें जो हमे इस युद्ध में रूस को कमजोर करने से रोक रहा है. इन फैसलों की वजह से हमारे बहादुर सैनिक और लड़ाकू ब्रिगेड को जरूरी निर्णय नहीं ले पा रहे हैं.
इसे भी पढें:-अमेरिका में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार हुई दुर्घटनाग्रस्त; भारतीय मूल के 3 लोगों की मौत