Russia Ukraine War: यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच भारत सरकार ने रूस में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें भारतीय नागरिकों को उन इलाकों को छोड़ने के लिए कहा गया है, जहां मौजूदा समय में स्थिति तनावपूर्ण बने हुए है.
दरअसल, पिछले कई दिनों से ऐसी खबरें सामने आई है कि यूक्रेन की सेना सीमा पार कर रूस में प्रवेश कर चुकी है और कुर्स्क इलाके पर कब्जा भी कर लिया है. ऐसे में भारत ने अपने नागरिकों की सलामती के लिए एडवाइजरी जारी की है.
मदद के लिए भारतीय दूतावास तैयार
इस दौरान भारतीय दूतावास ने कहा है कि बेलगोरोद, कुर्स्क और ब्रायंस्क इलाके में रहने वाले भारतीय नागिरक ये इलाके छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं. यदि किसी को कोई भी सहायता चाहिए तो इसके लिए दूतावास पूरी तरह तैयार है. इतना ही नहीं मदद के लिए दूतावास ने एक ई-मेल- edu1.moscow@mea.gov.in के साथ ही हेल्पलाइन नंबर +7 9652773414 जारी किया है, जिसके जरिए लोग मदद मांग सकते हैं.
रूस के कई इलाकों में लगाना पड़ा इमरजेंसी
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच इस वक्त स्थिति काफी गंभीर है. क्योंकि पहली बार ऐसा हुआ जब यूक्रेन की सेना रूस के इलाके में घुस गई है, जिसके चलते रूस के बेलगोरोद में आपातकाल घोषित किया गया है.
हर रोज 2 से 3 किमी आगे बढ़ रही यूक्रेनी सेना
वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया कि रूस में यूक्रेनी सेना हर रोज 2 से 3 किमी आगे बढ़ रही हैं. ऐसे में हमने कुर्स्क में मजबूत पोजिशन हासिल की है. यूक्रेनी सेना ने कुर्स्क में एक रूसी एसयू-34 जेट को मार गिराया है. हालांकि इससे पहले उन्होंने कहा था कि यूक्रेन ने 74 रूसी गांव पर कब्जा करने के साथ ही 100 रूसी सैनिकों को बंधक भी बना लिया है.
लाखों लोग घर छोड़ने पर मजबूर
बुधवार को रूस के 17 ड्रोनों को यूक्रेन ने मार गिराए. इस हमले के बाद 2 लाख से अधिक रूसी नागरिकों को घरों से भागना पड़ा. हालांकि, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन ने 13 अगस्त तक रूस में 1000 वर्ग किमी इलाके पर कब्जा कर लिया. बता दें कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह पहली बार है जब किसी देश ने रूस की सीमा में घुसपैठ की.
ये भी पढ़ें :-Israel Iran War: अमेरिका ने इजरायल को दिया धोखा! ईरान के साथ की सीक्रेट मीटिंग, मोसाद के एजेंटों की सौंपी लिस्ट