रूस-यूक्रेन युद्ध में यूपी के युवक की मौत, यूक्रेन के खिलाफ लड़ रहा था जंग

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध में एक भारत का युवक मारा गया है. यूपी के आजमगढ़ का युवक यूक्रेन के खिलाफ रूस की ओर से जंग लड़ रहा था. जानकारी के अनुसार, आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के बनकटा (बाजार गोसाई) गांव के निवासी युवक कन्हैया यादव रूस-यूक्रेन जंग में गोली लगने से घायल हो गया, बाद में उसकी मौत हो गई. 23 दिसंबर को युवक का शव उसके गांव लाया गया.

जून में कन्‍हैया की हो गई थी मौत

41 वर्षीय कन्हैया पुत्र फौजदार यादव के परिजनों ने बताया कि कन्हैया एक एजेंट के जरिए रसोइये का वीजा हासिल कर 16 जनवरी, 2024 को रूस गया था. वहां उसे रसोइये का कुछ दिन ट्रेनिंग दिया गया. बाद में उसे सैन्य प्रशिक्षण देकर रूसी सेना के साथ जंग के लिए भेज दिया गया.

उन्होंने बताया कि युद्ध में कन्हैया घायल हो गया और इलाज के दौरान जून में उसकी मौत हो गई. कन्हैया ने 9 मई को युद्ध में घायल होने की जानकारी अपने परिजनों को दी थी. वह 25 मई तक परिजनों के संपर्क में था, लेकिन इसके बाद संपर्क नहीं हो पाया.

भारतीय दूतावास के प्रयास से लाया गया शव

मास्को में भारतीय दूतावास ने 6 दिसंबर को फोन कर कन्हैया के परिजनों को बताया कि 17 जून को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. अंततः 23 दिसंबर को उसका शव उसके पैतृक गांव लाया गया. कन्हैया यादव के परिवार में पत्नी गीता यादव और दो बेटे अजय (23) और विजय (19) हैं.

पुत्र अजय यादव का आरोप है कि रूसी सरकार ने 30 लाख रुपये मुआवजा के तौर पर दिया है, लेकिन अभी तक परिवार को यह मुआवजा नहीं मिला है. कन्हैया का शव गांव पहुंचने पर गांव और क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग उसके घर पहुंचे और शोक संवेदना जताई.

ये भी पढ़ें :- छोटे व्यवसायों ने विनिर्माण, व्यापार और सेवाओं के क्षेत्र में 12 करोड़ से अधिक श्रमिकों को दिया रोजगार

 

Latest News

पाकिस्तान के इस राज्य ने शहबाज सरकार के आदेश को मानने से किया इंकार, क्या होगा इसका अंजाम?

CM Ali Amin Gandapur: पाकिस्‍तानी सरकार के निर्देश पर देश के कई हिस्‍सों से शरणार्थियों को बाहर निकालने के...

More Articles Like This

Exit mobile version