Russia Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध पर अमेरिका की नई रणनीति, सेना में युवाओं के भर्ती की उम्र को कम करें जेलेंस्की

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Ukraine war: इस समय रूस के खिलाफ जारी युद्ध में यूक्रेन सैनिकों की कमी का सामना कर रहा है, ऐसे में अमेरिका ने एक अलग-अलग रणनीति‍ पेश की हैं. बाइडेन प्रशासन ने कहा है कि यूक्रेन सेना में अपनी न्यूनतम भर्ती उम्र 25 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दे. बाइडेन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि यूक्रेन इस समय पर्याप्त सैनिकों की भर्ती और ट्रेनिंग नहीं कर रहा है, जिसकी रूस की बढ़ती सैन्य ताकत का मुकाबला करने के लिए जरूरत है.

यूक्रेन को डेढ़ लाख से अधिक सैनिको की जरूरत

बता दें कि अमेरिका के कहने से पहले ही यूक्रेन ने भर्ती की उम्र 27 से घटाकर 25 कर दी है, लेकिन अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि इससे भी सैनिकों की कमी पूरी नहीं हो रही. इस वक्‍त यूक्रेन को करीब 1,60,000 नए सैनिकों की जरूरत है.

सैनिकों की संख्या बढ़ाना जरूरी

वहीं, नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने भी स्‍पष्‍ट रूप से कहा है कि युद्ध के दौरान यूक्रेन को दी जा रही अमेरिकी सैन्य मदद, जो 2022 से करीब 60 अरब डॉलर है, इस बदलाव पर निर्भर नहीं है. किर्बी ने कहा कि यूक्रेन में सैनिकों की संख्या बढ़ाना बहुत जरूरी है. ऐसे में यदि यूक्रेन इसे लेकर कोई कदम उठाएगा, तो हम ट्रेनिंग में और मदद करेंगे.

दरअसल, बाइडेन प्रशासन यूक्रेन की सैन्य ताकत बढ़ाने पर ध्यान दे रहा है, और हाल ही में बाइडेन ने यूक्रेन को रूस के खिलाफ अमेरिकी मिसाइलों के इस्तेमाल की इजाजत दी थी.

इसे भी पढें:-आतंक से खुद परेशान हुआ आतंकियों का पालनहार, अब पाकिस्तान और चीन करेंगे संयुक्त सैन्य कार्रवाई

Latest News

यूपी को फार्मा हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम, UPSIDA और IIT-BHU के बीच हुआ महत्त्वपूर्ण समझौता

उत्तर प्रदेश अब फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में भी देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा रहा...

More Articles Like This

Exit mobile version