Russia-Ukraine war: यूक्रेन के खिलाफ रूस की बड़ी कार्रवाई, रातों-रात तबाह कर दिए 51 ड्रोन

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia-Ukraine war: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की शुरुआत हुए 2 साल से ज्यादा की समय हो गया है, लेकिन अभी तक इसके समाप्‍त होने कोई उम्‍मीद नजर नहीं आ रही है. इसी बीच रूसी रक्षा मंत्रालय ने रविवार कहा कि रूस की एयर डिफेंस यूनिट ने रातभर में कुल 51 यूक्रेनी ड्रोनों को तबाह किया है.

टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के माध्‍यम से रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि मॉस्को से करीब 450 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में ताम्बोव क्षेत्र में 18 ड्रोनों को रोका गया, जबकि बेलगोरोड सीमा क्षेत्र में स्थिति वोरोनिश, ओर्योल और कुर्स्क क्षेत्रों में 16 ड्रोनों को नष्ट कर दिया गया.

यूक्रेनी ड्रोन के गिरते ही लगी आग

वहीं, इस मामले में क्षेत्रीय गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने बताया कि बेलगोरोड पर ड्रोन हमले में एक महिला मामूली रूप से घायल हुई है. साथ ही कुछ कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं. जबकि टैम्बोव के गवर्नर मैक्सिम येगोरोव का कहना है कि एक यूक्रेनी ड्रोन मिचुरिन्स्की जिले में गिरा, जिससे थोड़ी देर के लिए आग लग गई, गनीमत रही कि इस दौरान कोई घायल या भौतिक क्षति नहीं हुई.

यूक्रेन ने नहीं की कोई टिप्पणी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी रक्षा मंत्रालय इस बात के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि यूक्रेन ने कितने ड्रोन लॉन्च किए. बता दें कि शायद ही कभी ऐसा होता है कि रूसी अधिकारी किसी हमले की से हुए नुकसान के पूरे पैमाने का खुलासा करते हैं खासतौर से जब वे सैन्य या ऊर्जा बुनियादी ढांचे से जुड़े होते हैं. फिलहाल, रूस के द्वारा की गई इस कार्रवाई पर यूक्रेन की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है.

इसे भी पढें:-स्पेन के प्रधानमंत्री के साथ कल गुजरात दौरे पर रहेंगे PM Modi, सी-295 विमान सुविधा का करेंगे शुभारंभ

 

Latest News

Chaitra Navratri 2025: दुर्गाष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, आदिशक्ति पूरी करेंगी हर मनोकामना

Chaitra Navratri 2025 Ashtami Upay: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. नवरात्रि का आठवां दिन मां जगदम्‍बा...

More Articles Like This

Exit mobile version