Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़े हुए तीन साल से भी अधिक का समय हो गया है, लेकिन अभी तक इसके थमने की दूर दूर तक कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति इस युद्ध को रोकने के लिए जल्द ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बात करने वाले है.
वहीं, इस युद्ध के बीच नाटो महासचिव मार्क रूट ने बड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन पर रूस की जीत से दुनिया के सबसे बड़े सैन्य गठबंधन की प्रतिरोधक शक्ति कमजोर हो जाएगी, साथ ही इसकी विश्वसनीयता बहाल करने में खरबों डॉलर खर्च हो सकते हैं.
‘यूक्रेन हार जाता है तो…‘
महासचिव ने कहा कि ‘‘अगर इस युद्ध में यूक्रेन हार जाता है तो नाटो की प्रतिरोधक क्षमता को दोबारा बहाल करने के लिए हमें अपने खर्च और औद्योगिक उत्पादन को बढ़ाने के मामले में इस समय की अपेक्षा कही अधिक खर्च करना होगा.’’
यूक्रेन के लिए बढ़ाना चाहिए समर्थन‘
दरअसल, स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच के मौके पर बोलते हुए रूट ने कहा कि ‘‘यह अरबों (डॉलर) अतिरिक्त नहीं, खरबों (डॉलर) अतिरिक्त होगा. यूक्रेन के पश्चिमी समर्थकों को रूस के पूर्ण आक्रमण के करीब तीन वर्ष बाद देश को दिए जा रहे अपने समर्थन को बढ़ाना चाहिए और कम नहीं करना चाहिए.
‘बदलनी होगी युद्ध की दिशा‘
मार्क रूट ने कहा कि हमें युद्ध की दिशा बदलनी होगी. पश्चिम 21वीं सदी में यह नहीं होने दे सकते कि एक देश दूसरे देश पर आक्रमण करे और उसे उपनिवेश बनाने की कोशिश करे. हम उन दिनों से आगे निकल चुके हैं.
नाटो ने उठाए हैं कदम
बता दें कि नाटो, रूस, बेलारूस और यूक्रेन के साथ अपने पूर्वी क्षेत्र में हजारों सैनिकों और उपकरणों की तैनाती कर रहा है, जिससे मॉस्को को संगठन के किसी भी देश (32 सदस्य देश) के क्षेत्र में उसके युद्ध का विस्तार करने के प्रयासों को रोका जा सके.