Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल पहले शुरू हुए जंग के बाद से दोनों देशों के बीच अब तक की सबसे बड़ी संख्या में युद्धबंदियों की अदला-बदली की गई है. इस दौरान कैदियों की अदला-बदली के तहत 277 यूक्रेनी सैनिक 246 रूसी सैनिकों के बदले स्वदेश लौटे है. ऐसे में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने इस सौदे में मध्यस्थता के लिए यूएई को धन्यवाद दिया.
ज़ेलेंस्की ने कहा कि हमारे लोग घर वापस आ गए हैं- यह सबसे अच्छी ख़बरों में से एक है. मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने हमारे लोगों की वापसी को संभव बनाया. उन्होंने कहा कि मैं मध्यस्थता के लिए विशेष रूप से संयुक्त अरब अमीरात का आभारी हूं. इसी बीच युद्धबंदियों के उपचार के लिए समन्वय मुख्यालय का हवाला देते हुए सुस्पिल्ने ने कहा कि यह सबसे बड़े कैदियों के आदान-प्रदान में से एक था.
यूक्रेनी झंडों में लिपटे दिखे कैदी
वहीं, वापस लौटें कैदियों की तस्वीरें भी यूक्रेनी राष्ट्रपति द्वारा जारी की गई है, जिसमें बसों के बाहर यूक्रेनी झंडों में लिपटे कैदियों को दिखाया गया है. वहीं, इससे पहले यूक्रेन ने रूस पर ईस्टर के मौके पर युद्ध विराम का सम्मान करने का झूठा दिखावा करने का आरोप लगाया था, उन्होंने कहा था कि मॉस्को ने रात भर हमले जारी रखे.
केवल युद्ध विराम की धारणा बनाने की कोशिश कर रहा रुस
दरअसल, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में एकतरफा अस्थायी युद्ध विराम की घोषणा की थी. ऐसे में जेलेंस्की ने कहा कि ईस्टर की सुबह तक हम यह कह सकते हैं कि रूसी सेना युद्ध विराम की धारणा बनाने की कोशिश कर रही है. लेकिन कुछ स्थानों पर, यूक्रेन पर हमला करने और नुकसान पहुंचाने के प्रयास जारी रहे.
इसे भी पढें:-PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘दाहोद सोलर प्लांट’ में लगी भीषण आग, 400 करोड़ का सामान जलकर खाक; साजिश की आशंका