Russia Ukraine War: इस समय एक ओर जहां भारत, रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने की रणनिति बना रहा है, वहीं ये दोनों दोनों देश एक दूसरे पर आक्रमण करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. दरअसल, यूक्रेन ने एक बार फिर से रूस की राजधानी मॉस्को के आसपास ड्रोन से बमबारी की है. वहीं, रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के 144 ड्रोनों को मार गिराए है.
30 से अधिक उड़ाने हुई निरस्त
रूसी अधिकारियों का कहना है कि इन हमलों कारण रिहायशी इमारत में आग लग गई है. जबकि एक महिला की जान भी चली गई. साथ ही 30 से अधिक उड़ानों को रोकना पड़ा था. रूस के ब्रायंस्क क्षेत्र के गवर्नर ने बताया कि यूक्रेन की सीमा से सटे इस इलाके में 60 से अधिक ड्रोन को मार गिराया गया है. फिलहाल इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
ड्रोन इंडस्ट्रीज को तेजी से बढ़ा रहा यूक्रेन
वहीं, यूक्रेन का कहना है कि उसके द्वारा किए गए ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि तीन लोग घायल हुए है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस वक्त यूक्रेन अपने देश में ड्रोन इंडस्ट्रीज को तेजी से बढ़ा रहा है. साथ ही रूस के ऊर्जा, सैन्य और परिवहन ठिकानों पर लगातार हमले कर रहा है.