इधर यूक्रेन को मिली अमेरिकी मिसाइलों के उपयोग की मंजूरी, उधर रूस ने कर दिया बड़ा हमला; बरसाएं 120 मिसाइल और 90 ड्रोन

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia-Ukraine War: रूस ने रविवार को यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइलों की बौछार की, जिसे हाल के महीने में हुआ सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है. दरअसल, इस हमले के जरिए रूस ने उत्तरी यूक्रेन के सुमी शहर की एक नौ मंजिला इमारत को निशाना बनाया, जिसमें आठ लोगों की मौत हुई है, जबकि दर्जनों घायल हुए है.

इस हमले को लेकर यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री इहोर क्लिमेंको ने बताया कि सुमी शहर में मारे गए लोगों में दो बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, इस घटना के बाद 400 से अधिक लोगों को इमारत से सुरक्षित निकाला गया. वहीं, अभी भी बचावकर्मी मलबे में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं.

बिजली आपूर्ति को बाधित करने का उद्देश्य

क्लिमेंको ने कहा कि रूस द्वारा नष्ट किया गया हर जीवन एक बड़ी त्रासदी है. इस हमले में रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया, जिससे देश के सर्दियों से पहले बिजली आपूर्ति को बाधित करने का उद्देश्य साफ होता है.

144 हवाई लक्ष्यों को किया गया नष्‍ट

वहीं, यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के मुताबिक, रूस ने रविवार को 120 मिसाइलें और 90 ड्रोन लॉन्च किए, जिनमें ईरानी निर्मित “शहीद” ड्रोन और अन्य प्रकार की बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें शामिल थीं. हालांकि यूक्रेन की वायु सेना का दावा है कि उसने 210 हवाई लक्ष्यों में से 144 को नष्ट कर दिया. लेकिन फिर भी मायकोलाइव में एक ड्रोन हमले में दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए.

अमेरिकी लंबी दूरी की मिसाइलों की मंजूरी

इन हमलों के बीच यूक्रेन के लिए अमेरिका की ओर कुछ राहत मिली है. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को रूस के अंदर हमले के लिए अमेरिका द्वारा आपूर्ति की गई लंबी दूरी की मिसाइलों (ATACMS) का इस्‍तेमाल करने की मंजूरी दी है. हालांकि अमेरिका की ओर से यह मंजूरी उस वक्‍त दी गई है, जब रूस ने कुर्स्क क्षेत्र में उत्तर कोरिया के हजारों सैनिकों को शामिल कर अपनी सैन्य क्षमता को बढ़ाने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें:-अमेरिका में उठी पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की रिहाई की मांग, 40 से अधिक अमेरिकी सांसदों ने बाइडन को लिखी चिट्ठी

Latest News

SBI के 100वीं वर्षगांठ पर वित्त मंत्री सीतारमण का बड़ा ऐलान, खु‍लेंगे एसबीआई के 500 नए ब्रांच

SBI New Branches: सोमवार को मुंबई में एसबीआई की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम...

More Articles Like This