Russia-Ukraine War: रूसी मीडिया के अनुसार, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आधिकारिक कार के बेड़े की एक लग्जरी लिमोजिन कार में भयानक विस्फोट हो गया, जिससे कार में आग लग गई. राष्ट्रपति के कार के बेड़े में लगी आग रूस में हलचल मची हुई है. इसके साथ ही इसने राष्ट्रपति की सुरक्षा से जुड़ी नई आशंकाओं पर भी सवाल खड़ा कर दिया है.
सूत्रों के मुताबिक, इस घटना ने क्रेमलिन के भीतर आंतरिक खतरों के संदेह को और भी बढ़ा दिया है. बता दें कि पुतिन के बेड़े में जिस कार में आग लगी उसकी कीमत £275,000 बताई जा रही है. इसके अलावा, ऑरस सीनेट को लुब्यंका में FSB मुख्यालय के पास जलते हुए देखा गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग कार के इंजन से निकली और फिर वाहन के अंदर फैल गई.
कार में विस्फोट के कारणों का पता नहीं
रिपोर्ट में कहा कि घटना के दौरान आसपास के रेस्तरां में मौजूद लोग दमकल कर्मियों के आने से पहले मदद के लिए बाहर निकल आए. वहीं, सामने आए फुटेज में वाहन से घना काला धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया. साथ ही कार के पिछले हिस्से में नुकसान देखा गया. हालांकि कार में यह आग कैसे लगी इसके कारणों का कुछ पता नहीं चल सका है. वहीं, अभी तक यह भी नहीं स्पष्ट किया गया है कि जिस वक्त कार में लगी उस वक्त कार में कौन सवार था, कितने लोग सवार थे.
जेलेंस्की ने की थी भविष्यवाणी
हालांकि इससे पहले हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया था कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की तबीयत बिगड़ रही है और वह जल्द ही मर जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि ” युद्ध भी जल्द समाप्त हो जाएगा. जबकि जेलेंस्की ने संयुक्त राज्य अमेरिका से “मजबूत बने रहने” और मॉस्को पर अपनी आक्रामकता को रोकने के लिए दबाव जारी रखने की भी अपील की.
कड़ी सुरक्षा में रहते हैं पुतिन
बता दें कि 72 वर्षीय रूसी राष्ट्रपति पुतिन लिमोसिन कार का नियमित रूप से इस्तेमाल करते है और ये कार उन्होंने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग समेत कई लोगों को उपहार में दिया है. वहीं, हाल ही में मरमंस्क में, संघीय सुरक्षा सेवा (FSO) के अधिकारियों द्वारा औपचारिक गार्डों की तलाशी ली गई थी. इसी बीच एक पूर्व अंगरक्षक ने कहा कि “यह दर्शाता है कि उन्हें अपनी जान का कितना डर है.” उन्होंने यह भी कहा कि पुतिन अपने स्वयं के कर्मचारियों पर भरोसा नहीं करते हैं.
इसे भी पढें:-नागपुर पहुंचे PM मोदी, RSS संस्थापक हेडगेवार और डॉ. बीआर आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि